जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया:
केंद्र सरकार ने सोमवार को एक बड़ा फैसला लिया, जिसमें पेट्रोल और डीजल पर एक्साइज ड्यूटी 2 रुपए प्रति लीटर बढ़ा दी गई है। हालांकि सरकार ने यह साफ कर दिया कि इस बढ़ोतरी से आम लोगों को अभी राहत मिलेगी, क्योंकि इसका बोझ पेट्रोलियम कंपनियों को उठाना होगा, न कि उपभोक्ताओं को।
फिलहाल सरकार पेट्रोल पर 19.90 रुपए और डीजल पर 15.80 रुपए प्रति लीटर एक्साइज ड्यूटी वसूलती है। अब यह बढ़कर पेट्रोल पर 21.90 रुपए और डीजल पर 17.80 रुपए प्रति लीटर हो जाएगी। यह बढ़ोतरी कच्चे तेल की अंतरराष्ट्रीय कीमतों में गिरावट को ध्यान में रखते हुए की गई है।
पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि ड्यूटी में यह इजाफा इस तरह से किया गया है कि इसका सीधा असर उपभोक्ताओं की जेब पर न पड़े। अगर भविष्य में भी कच्चे तेल की कीमतें कम होती रहीं, तो पेट्रोल और डीजल के दाम और घट सकते हैं।
पेट्रोलियम सेक्टर के विशेषज्ञ नरेंद्र तनेजा ने कहा कि यह एक्स्ट्रा ड्यूटी कंपनियों को अपनी कमाई में से चुकानी होगी। इसका मतलब है कि पेट्रोल-डीजल की खुदरा कीमत में बढ़ोतरी नहीं होगी और आम जनता को फिलहाल राहत मिलती रहेगी।
जहां पेट्रोल-डीजल की कीमतों को लेकर राहत भरी खबर आई है, वहीं घरेलू एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम में 50 रुपए की बढ़ोतरी की गई है। पेट्रोलियम मंत्री ने यह जानकारी दी कि अब दिल्ली में गैस सिलेंडर की कीमत 803 से बढ़कर 853 रुपए हो गई है। उज्ज्वला योजना के तहत मिलने वाला सब्सिडी वाला सिलेंडर भी अब 500 रुपए से बढ़कर 550 रुपए में मिलेगा। इस बढ़ोतरी से देश के करोड़ों गरीब और मध्यमवर्गीय परिवारों की जेब पर सीधा असर पड़ेगा। गौरतलब है कि इससे पहले महिला दिवस (8 मार्च 2024) पर सरकार ने सिलेंडर की कीमत में 100 रुपए की कटौती की थी। उस समय दिल्ली में गैस सिलेंडर की कीमत 903 से घटाकर 803 रुपए कर दी गई थी।
एक तरफ घरेलू गैस सिलेंडर महंगा हुआ है, वहीं कॉमर्शियल सिलेंडर (19 किलो) के दामों में 1 अप्रैल को 44.50 रुपए की कमी की गई थी। दिल्ली में अब यह सिलेंडर 1762 रुपए में मिल रहा है, जबकि पहले इसकी कीमत 1803 रुपए थी। कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में भी इसी तरह के दाम घटे हैं:
-
कोलकाता: 1913 से घटकर 1868.50 रुपए
-
मुंबई: 1755.50 से घटकर 1713.50 रुपए
-
चेन्नई: 1921.50 रुपए में उपलब्ध
हालांकि 14.2 किलो वाले घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत में तब कोई बदलाव नहीं किया गया था।