जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया:
भारतीय क्रिकेट के रनमशीन विराट कोहली ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के पॉडकास्ट Bold and Beyond में ऐसा खुलासा किया है, जिसे सुनकर क्रिकेट फैंस चौंक जाएंगे। विराट ने बताया कि उनके करियर की नींव मजबूत करने में साउथ अफ्रीका के दिग्गज विकेटकीपर मार्क बाउचर की सबसे अहम भूमिका रही। कोहली ने कहा – “बाउचर पहले खिलाड़ी थे जिन्होंने मेरे खेल को सिर्फ देखा ही नहीं, बल्कि मेरी कमजोरी को पहचाना और उसे सुधारने की ठोस पहल की।”
विराट ने याद किया कि IPL के पहले सीजन में बाउचर ने बिना कहे ही उनकी सबसे बड़ी कमजोरी पकड़ ली – शॉर्ट बॉल पर उनका संघर्ष। उन्होंने कोहली से कहा कि अगर तुम गेंद को पुल नहीं कर सकते तो इंटरनेशनल क्रिकेट खेलना मुश्किल होगा। बाउचर ने कोहली को नेट्स पर ले जाकर शॉर्ट बॉल पर घंटों प्रैक्टिस करवाई और कहा, “चार साल बाद जब मैं भारत में कमेंट्री करने आऊंगा, तो मैं तुम्हें भारत की जर्सी में देखना चाहता हूं, अगर ऐसा नहीं हुआ तो तुम खुद के साथ अन्याय करोगे।”
इतना ही नहीं, विराट ने अपने करियर की सबसे बेचैन रात को भी याद किया। उन्होंने बताया कि 2009 की चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान के खिलाफ शाहिद अफरीदी की गेंद पर लॉन्ग ऑफ में कैच आउट होने के बाद वो पूरी रात छत की ओर घूरते रहे और सुबह 5 बजे तक सो नहीं पाए। उस एक गलती ने उन्हें मानसिक तौर पर झकझोर दिया था।
कोहली ने RCB के प्रति अपना गहरा लगाव भी जाहिर किया। उन्होंने कहा कि फ्रेंचाइज़ी और फैंस से जो प्यार मिला, वह किसी ट्रॉफी से कहीं ऊपर है। गौरतलब है कि कोहली IPL के पहले सीजन से ही RCB के साथ हैं और अब तक टीम के सबसे भरोसेमंद और चर्चित चेहरे बने हुए हैं।