रतलाम में डेढ़ साल के मासूम की कार से कुचलकर मौत, 12वीं का छात्र चला रहा था गाड़ी; सीसीटीवी में कैद दिल दहला देने वाला हादसा!

You are currently viewing रतलाम में डेढ़ साल के मासूम की कार से कुचलकर मौत, 12वीं का छात्र चला रहा था गाड़ी; सीसीटीवी में कैद दिल दहला देने वाला हादसा!

जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया:

रतलाम शहर के अलकापुरी क्षेत्र में सोमवार सुबह एक ऐसी दिल दहला देने वाली घटना घटी, जिसने पूरे इलाके को सदमे में डाल दिया। महज़ डेढ़ साल का मासूम ऋषिक तिवारी अपने घर के बाहर खेलते हुए निकला था और कुछ ही पलों में एक लापरवाह नाबालिग ड्राइवर की गलती ने उसकी मासूम ज़िंदगी छीन ली।

घटना सुबह लगभग 10 बजे की बताई जा रही है। पास लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हुई फुटेज ने पूरे हादसे की भयावहता को उजागर कर दिया है। फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि बच्चे की दादी घर के बाहर किसी से बातचीत कर रही थीं, तभी ऋषिक खेलते-खेलते घर से बाहर सड़क की ओर चला गया। उसी वक्त शनि मंदिर की ओर से एक कार धीमी रफ्तार में आती दिखी, लेकिन बच्चे को देख न सका चालक। अगला पहिया बच्चे के ऊपर चढ़ा और मासूम वहीं गिर पड़ा। इससे पहले कि दादी कार को रोक पातीं, उन्होंने बोनट पकड़कर कोशिश की लेकिन चालक ने कार आगे बढ़ा दी — जिससे पीछे का टायर भी बच्चे के ऊपर से गुजर गया। मौके पर ही ऋषिक की मौत हो गई।

और भी चौंकाने वाली बात यह रही कि कार कोई अनुभवी चालक नहीं चला रहा था, बल्कि कार की स्टेयरिंग थामे था एक 16 वर्षीय नाबालिग — जो खुद अभी 12वीं का छात्र है। जानकारी के अनुसार, वह अपने पिता के साथ रतलाम के इसी मोहल्ले में किराए के मकान में रहकर पढ़ाई कर रहा है। सोमवार सुबह उसके पिता सुरेंद्र प्रताप राठौर गांव से कार लेकर उससे मिलने आए थे। बेटे ने उन्हें बताया कि वह कार लेकर थोड़ी देर में वापस आ जाएगा। लेकिन यह छोटी-सी राइड मासूम ऋषिक के लिए काल बनकर आई।

घटना के बाद आरोपी छात्र मौके से फरार हो गया, लेकिन पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए न सिर्फ सीसीटीवी के आधार पर उसकी पहचान की, बल्कि पिता और पुत्र दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। नाबालिग के खिलाफ वाहन अधिनियम के उल्लंघन, लापरवाही से मौत, और बिना लाइसेंस वाहन चलाने के तहत गंभीर धाराएं लगाई गई हैं। वहीं, पिता सुरेंद्र प्रताप राठौर पर अपने नाबालिग बेटे को वाहन सौंपने और अप्रत्यक्ष रूप से घटना के लिए जिम्मेदार होने का आरोप दर्ज किया गया है। पुलिस फिलहाल मामले की गहराई से जांच कर रही है।

Leave a Reply