देश में टेक्नोलॉजी और इनोवेशंस को बढ़ावा देने और उनकी बेहतर समझ पैदा करने के लिए सरकार और कंपनियां लगातार कोशिश कर रही हैं। इसी क्रम में टेक से जुड़े देश के सबसे बड़े आयोजनों में से एक इंडिया मोबाइल कांग्रेस (IMC) 2023 की आज से शुरुआत होने जा रही है। यह इवेंट अगले 3 दिनों तक चलेगा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसकी शुरुआत करने वाले हैं।
IMC 2023 इवेंट में अलग-अलग क्षेत्रों में इनोवेशंस से जुड़ी बड़ी घोषणाएं की जा सकती हैं, इसके अलावा ग्रीन टेक्नोलॉजी पर भी जोर देखने को मिलेगा। यह आयोजन दूरसंचार विभाग (DoT) और सेल्युलर ऑपरेटर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया मिलकर कर रहे हैं और इसमें दुनियाभर के 30 से ज्यादा देश हिस्सा लेने वाले हैं। यह आयोजन दिल्ली के प्रगति मैदान में किया गया है।
इवेंट की शुरुआत करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देशभर के 100 शिक्षण संस्थानों में आज 5G यूज केस लैब्स भी लॉन्च करने वाले हैं।
इंडिया मोबाइल कांग्रेस 2023 के दौरान तीनों दिन अलग-अलग सॉफ्टवेयर और टेक कंपनियां अपनी मौजूदगी दर्ज कराएंगी और आयोजन का हिस्सा बनने वालों से मिलेंगी। इस साल 5G, आर्टीफीशियल इंटेलिजेंस (AI), ऑटोमेशन, क्लाउड, साइबर सुरक्षा और इंटरनेट ऑफ थिंग्स (IoT) से जुड़ी सेवाएं देने वाली कंपनियां और स्टार्टअप इस आयोजन में शामिल हो रहे हैं।
तीन दिन तक चलने वाले इस इवेंट में 1 लाख से ज्यादा लोगों के पहुंचने की उम्मीद है। टेक में रुचि रखने वाले भी इसका हिस्सा बन सकते हैं।