इब्राहिम अली खान ने तोड़ी चुप्पी: पलक तिवारी संग अफेयर पर दिया बड़ा बयान, कहा – “पलक सिर्फ अच्छी दोस्त है”; इब्राहिम ने दीपिका पादुकोण को बताया पहला क्रश!

You are currently viewing इब्राहिम अली खान ने तोड़ी चुप्पी: पलक तिवारी संग अफेयर पर दिया बड़ा बयान, कहा – “पलक सिर्फ अच्छी दोस्त है”; इब्राहिम ने दीपिका पादुकोण को बताया पहला क्रश!

जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया:

बॉलीवुड के नवाब परिवार से ताल्लुक रखने वाले इब्राहिम अली खान इन दिनों अपनी प्रोफेशनल लाइफ से कहीं ज्यादा पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं। अमृता सिंह और सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम का नाम अक्सर खूबसूरत एक्ट्रेस पलक तिवारी के साथ जोड़ा जाता रहा है। दोनों को कई मौकों पर साथ देखा गया है—कभी देर रात पार्टीज में, तो कभी मूवी डेट्स पर। लेकिन अब आखिरकार इब्राहिम ने इस बहुचर्चित अफेयर की खबरों पर अपनी चुप्पी तोड़ी है।

फिल्मफेयर मैगज़ीन को दिए इंटरव्यू में इब्राहिम ने कहा—”पलक मेरी बहुत अच्छी दोस्त है। वो बहुत स्वीट है, बस यही कहूंगा।” इस एक बयान ने कई दिलों को तोड़ भी दिया और कई सवालों को फिर से खड़ा भी कर दिया। क्या वाकई दोनों सिर्फ अच्छे दोस्त हैं या फिर यह महज़ एक डिप्लोमैटिक जवाब है, जिससे मीडिया की सुर्खियों से बचा जा सके?

इब्राहिम ने इंटरव्यू के दौरान अपने पहले क्रश के बारे में भी खुलकर बात की। उन्होंने बताया कि जब वो महज़ 7-8 साल के थे, तब उन्हें दीपिका पादुकोण पर जबरदस्त क्रश था। उस वक्त सैफ अली खान इम्तियाज अली की फिल्म ‘लव आज कल’ की शूटिंग यूके में कर रहे थे। इब्राहिम ने कहा—“मुझे तब समझ आया कि पापा कितने बड़े एक्टर हैं कि दीपिका जैसी एक्ट्रेस उनके साथ काम कर रही हैं। मैं दीपिका को बस एक बार देखना चाहता था। वो मेरे पहले क्रश थीं।”

इब्राहिम और पलक के अफेयर की चर्चा पिछले लंबे समय से बॉलीवुड गलियारों में गर्म रही है। दोनों को एक-दूसरे के साथ पार्टीज़ और फिल्म स्क्रीनिंग्स पर स्पॉट किया गया है। कई बार इब्राहिम को पलक को मीडिया या पब्लिक से प्रोटेक्ट करते भी देखा गया, जिससे इस रिश्ते को लेकर और ज्यादा अटकलें लगाई जाने लगीं।

एक्टिंग की दुनिया में इब्राहिम ने फिल्म ‘नादानियां’ से कदम रखा था, जो नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ हुई थी। इस फिल्म में उनके अपोज़िट श्रीदेवी की बेटी खुशी कपूर थीं। दोनों की ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री को दर्शकों ने काफी पसंद किया था।

Leave a Reply