जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया:
मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले में सोमवार की तड़के एक भीषण सड़क हादसे ने सभी को झकझोर कर रख दिया। हादसे में डीडी न्यूज के चर्चित एंकर नीतीश भारद्वाज और उनकी पत्नी वंशिका के चचेरे भाई की भी मौत हो गई। वहीं, हादसे में नीतीश की पत्नी वंशिका पांडेय और साला मयंक पांडेय गंभीर रूप से घायल हो गए।
जानकारी के अनुसार, यह दर्दनाक घटना उज्जैन-मक्सी रोड पर कायथा के पास हुई, जब उनकी तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से जा टकराई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। मौके पर ही नीतीश और अटल ने दम तोड़ दिया, जबकि वंशिका और मयंक गंभीर रूप से घायल हो गए।
बता दें, 16 दिसंबर को होने वाली शादी में शामिल होने के लिए नीतीश गाजियाबाद से उज्जैन के मक्सी आ रहे थे। उन्हें नागदा जंक्शन पर रिसीव करने के लिए ससुराल के लोग—मयंक, वंशिका और अटल—एसयूवी से गए थे। नागदा से मक्सी लौटते वक्त रात करीब 1:30 बजे कायथा मोड़ पर कार तेज रफ्तार में अनियंत्रित होकर सड़क से उतर गई और पेड़ से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार का इंजन 300 मीटर दूर जा गिरा। वहीं, कार के आगे का हिस्सा पूरी तरह चपटा हो गया, जिससे नीतीश और अटल की मौके पर ही मौत हो गई। वंशिका और मयंक गंभीर रूप से घायल हैं और उन्हें उज्जैन के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
नीतीश भारद्वाज डीडी न्यूज के जाने-माने एंकर और भाजपा नेता रवि पांडेय के दामाद थे और संस्कृत भाषा में उनके सुबह के बुलेटिन “वार्ता” को खासा पसंद किया जाता था।