मध्य प्रदेश के जबलपुर में भीषण सड़क हादसा – यात्रियों से भरी बस पलटी, तीन की दर्दनाक मौत, 25 घायल, झपकी बना जानलेवा कारण

You are currently viewing मध्य प्रदेश के जबलपुर में भीषण सड़क हादसा – यात्रियों से भरी बस पलटी, तीन की दर्दनाक मौत, 25 घायल, झपकी बना जानलेवा कारण

जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया:

मध्य प्रदेश के जबलपुर में रविवार तड़के एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया। यात्रियों से भरी एक बस अनियंत्रित होकर गहरी घाटी में पलट गई, जिसमें तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि 25 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। यह दर्दनाक घटना बरगी थाना क्षेत्र के NH-30 स्थित रमनपुर घाटी में हुई, जहां अयोध्या से नागपुर जा रही बस का चालक सड़क पर नियंत्रण खो बैठा और बस पलट गई।

सुबह 4:45 बजे हुआ हादसा, नींद बनी जानलेवा

सुबह 4:45 बजे, जब अधिकतर यात्री गहरी नींद में थे, तब यह हादसा हुआ। प्रारंभिक जांच में यह खुलासा हुआ कि वाहन चालक को झपकी आ गई थी, जिससे बस अनियंत्रित हो गई और देखते ही देखते सड़क किनारे पलट गई। बस में सवार यात्री अचानक उठे तो चीख-पुकार मच गई। चारों तरफ अफरा-तफरी का माहौल बन गया।

तीन यात्रियों की मौके पर ही मौत, बाकी अस्पताल में जिंदगी की जंग

इस दर्दनाक हादसे में तीन यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई, जिनकी पहचान हैदराबाद निवासी मलम्मा (45), नागपुर निवासी शुभम मेश्राम (28) और अमोल खोडे (42) के रूप में हुई है। बाकी 25 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें आनन-फानन में जबलपुर और लखनादौन के अस्पतालों में भर्ती कराया गया। घायलों में कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है।

वहीं, हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा. वहीं तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस हादसे की जांच कर रही है.

Leave a Reply