जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया:
मंगलवार तड़के ग्वालियर और मुरैना जिले की सीमा पर एक भीषण और दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हुआ, जिसमें एक ट्रक चालक की जिंदा जलकर मौत हो गई। हादसा इतना भयावह था कि ड्राइवर को अपनी सीट से हिलने तक का मौका नहीं मिला, और वह ट्रक के केबिन में ही जलकर राख हो गया।
यह हृदयविदारक दुर्घटना मंगलवार सुबह करीब 4 बजे मुरैना जिले के रिठौरा थाना क्षेत्र स्थित लक्ष्मणगढ़ पुल के पास घटी। जानकारी के अनुसार, राजस्थान के धौलपुर निवासी राघवेन्द्र शर्मा ट्रक में ग्वालियर के बिलौआ खदान से गिट्टी भरकर आगरा की ओर जा रहे थे। रास्ते में तेज रफ्तार और लापरवाही से आ रहे दूसरे ट्रक ने सामने से जबरदस्त टक्कर मार दी। टक्कर के तुरंत बाद राघवेन्द्र के ट्रक में आग लग गई, और आग इतनी तेजी से फैली कि वे केबिन में ही फंस गए और जिंदा जलकर उनकी मौत हो गई।
टक्कर इतनी जोरदार थी कि गिट्टी से भरे ट्रक का डीजल टैंक फट गया और उसमें तुरंत आग लग गई। घटनास्थल पर पहुंचे ग्वालियर के महाराजपुरा थाना प्रभारी धर्मेन्द्र सिंह यादव और मुरैना के रिठौरा थाना पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन तब तक ट्रक पूरी तरह जल चुका था। शव के केवल अवशेष ही बरामद हो सके, जिन्हें मुरैना जिला अस्पताल के मर्चुरी में रखवाया गया है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दुर्घटना के पीछे की मुख्य वजह सामने से आ रहे ट्रक चालक की तेज रफ्तार और लापरवाही थी। आरोपी चालक ने ट्रक को गलत दिशा में लाकर सीधी टक्कर मारी और हादसे के तुरंत बाद मौके से फरार हो गया। पुलिस ने फरार चालक के ट्रक (RJ11 GB-4908) को जब्त कर लिया है और उसकी तलाश तेज कर दी है।
मृतक राघवेन्द्र शर्मा धौलपुर जिले के सैफऊ गांव के रहने वाले थे और जिस ट्रक को वे चला रहे थे, वह धौलपुर के ट्रांसपोर्टर रविन्द्र चौधरी का बताया जा रहा है। हादसे की खबर मिलने के बाद पुलिस ने उनके परिजनों को सूचना दे दी है और संबंधित धाराओं में एफआईआर दर्ज कर ली है।