Honey Singh का ‘Maniac’ गाना भोजपुरी तड़के के साथ सोशल मीडिया पर मचा रहा तहलका, ईशा गुप्ता के धमाकेदार मूव्स ने बढ़ाया गाने का क्रेज; यूट्यूब पर बना सबसे ज्यादा देखा जाने वाला वीडियो

You are currently viewing Honey Singh का ‘Maniac’ गाना भोजपुरी तड़के के साथ सोशल मीडिया पर मचा रहा तहलका, ईशा गुप्ता के धमाकेदार मूव्स ने बढ़ाया गाने का क्रेज; यूट्यूब पर बना सबसे ज्यादा देखा जाने वाला वीडियो

जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया:

बॉलीवुड के मशहूर सिंगर और रैपर हनी सिंह के नए भोजपुरी रेप सॉन्ग ‘मैनिएक’ ने रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर ऐसा धमाल मचाया कि हर कोई इस गाने की बात कर रहा है।

गाने का हुक स्टेप ‘दिदिया के देवरा चढ़वले बाटे नजरी…’ इस कदर पॉपुलर हो गया है कि लोग इस पर रील्स बनाने में लगे हुए हैं। लेकिन मजा तो तब आया जब ईशा गुप्ता के शानदार डांस मूव्स ने पूरे वीडियो में चार चांद लगा दिए। इसी के साथ उनका गाना ‘मैनिएक’ यूट्यूब पर सबसे ज्यादा देखे जाने वाला वीडियो बन गया है। बता दें, जैसे ही गाना रिलीज हुआ, सोशल मीडिया पर उसकी धूम मच गई और अब यह गाना सभी के फेवरेट ट्रैक बन चुका है।

हनी सिंह ने फैंस को खुशखबरी देते हुए अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट कर लिखा, “#Maniac पिछले 24 घंटों में दुनिया भर में सबसे ज्यादा देखा गया वीडियो है।” और साथ में उन्होंने स्क्रीनशॉट भी शेयर किया जिसमें व्यूज और लाइक्स की रिकॉर्ड-ब्रेकिंग संख्या दिख रही है।

लेकिन इस बार चर्चा सिर्फ गाने की बीट्स को लेकर नहीं, बल्कि इसमें भोजपुरी का जबरदस्त तड़का भी वजह बना है। रागिनी विश्वकर्मा की आवाज़ में ‘दिदिया के देवरा चढ़वले बाटे नजरी…’ वाली लाइन ने गाने को नया टर्न दे दिया है, और अर्जुन अजनबी के लिखे बोल दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर रहे हैं।

सिर्फ सांग ही नहीं, बल्कि हनी सिंह इन दिनों अपने ‘मिलियनेयर इंडिया टूर’ को लेकर भी काफी चर्चा में हैं। हनी सिंह ने अपने ‘मिलियनेयर इंडिया टूर’ की शानदार शुरुआत शनिवार रात मुंबई में की। इस लाइव कॉन्सर्ट में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी और हनी की परफॉर्मेंस के कई वीडियो सोशल मीडिया पर छा गए। इस इवेंट में हनी ने अपने पुराने साथियों बादशाह और रफ्तार पर जो कटाक्ष किए, वो लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गए।

Leave a Reply