“जम्मू-कश्मीर के तेज गेंदबाज़ औक़िब नबी ने दलीप ट्रॉफी में इतिहास रच दिया है। नबी ने वो कर दिखाया, जो आज तक किसी ने नहीं किया था।”
“बेंगलुरु के बीसीसीआई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस मैदान पर खेले जा रहे दलीप ट्रॉफी क्वार्टर फाइनल में नॉर्थ ज़ोन और ईस्ट ज़ोन की भिड़ंत में औक़िब नबी स्टार बनकर उभरे। 28 वर्षीय नबी ने 10.1 ओवर में सिर्फ 28 रन देकर 5 विकेट झटके। सबसे खास बात ये रही कि उन्होंने आख़िरी चार विकेट लगातार चार गेंदों पर लेकर नया इतिहास रच दिया।दलीप ट्रॉफी के 64 साल के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है, जब किसी गेंदबाज़ ने लगातार चार गेंदों पर चार विकेट लिए हों। नबी से पहले इस टूर्नामेंट में हैट्रिक का कारनामा सिर्फ महान कपिल देव और स्पिनर सैराज बहुतुले ने किया था।””औक़िब नबी सिर्फ चौथे भारतीय गेंदबाज़ बन गए हैं, जिन्होंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में चार गेंदों पर चार विकेट लेने का कारनामा किया है। ये रिकॉर्ड रणजी ट्रॉफी में तो हुआ, लेकिन टेस्ट क्रिकेट में आज तक दुनिया का कोई भी खिलाड़ी इसे हासिल नहीं कर पाया।””औक़िब नबी ने 2018 में जम्मू-कश्मीर की ओर से लिस्ट-ए डेब्यू किया। अगले ही साल उन्होंने टी20 में एंट्री की और 2020 में फर्स्ट क्लास क्रिकेट में कदम रखा।
अब तक खेले गए 29 फर्स्ट क्लास मैचों में उन्होंने 90 विकेट झटके हैं। उनका बेस्ट प्रदर्शन एक पारी में 6/53 और एक मैच में 10/74 का है। मौजूदा मैच में आया यह फाइव-फॉर उनके करियर का 9वां है।””कपिल देव को पीछे छोड़कर औक़िब नबी ने न सिर्फ दलीप ट्रॉफी के इतिहास में अपना नाम अमर कर लिया है, बल्कि भारतीय क्रिकेट को एक और नई सनसनी दे दी है।”