IPL 2025 के 9वें मुकाबले में आज गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के बीच हाई-वोल्टेज भिड़ंत, हार्दिक पंड्या की वापसी से बढ़ेगा रोमांच!

You are currently viewing IPL 2025 के 9वें मुकाबले में आज गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के बीच हाई-वोल्टेज भिड़ंत, हार्दिक पंड्या की वापसी से बढ़ेगा रोमांच!

जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया:

क्रिकेट के फैंस के लिए आज का दिन बेहद खास होने वाला है, क्योंकि IPL 2025 के 9वें मुकाबले में 2022 की चैंपियन गुजरात टाइटंस (GT) और 5 बार की विजेता मुंबई इंडियंस (MI) आमने-सामने होंगी। यह रोमांचक मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा, जहां दोनों टीमें अपनी पहली जीत की तलाश में उतरेंगी। इस सीजन अब तक दोनों ही टीमों को हार का सामना करना पड़ा है, ऐसे में आज दोनों ही अपनी पूरी ताकत झोंक देंगी।

हार्दिक पंड्या की वापसी से मुंबई इंडियंस मजबूत!

MI के लिए सबसे बड़ी राहत की बात यह है कि कप्तान हार्दिक पंड्या इस मैच में वापसी कर रहे हैं। पहले मुकाबले में बैन के चलते वे नहीं खेल पाए थे, लेकिन अब उनकी मौजूदगी से टीम का संतुलन बेहतर होगा। दिलचस्प बात यह है कि हार्दिक ने 2022 में गुजरात टाइटंस को अपनी कप्तानी में चैंपियन बनाया था, और अब वही GT के खिलाफ अपनी नई टीम MI का नेतृत्व करेंगे।

गुजरात को पहली जीत की तलाश, साई सुदर्शन और राशिद खान से उम्मीदें

गुजरात टाइटंस ने इस सीजन में अपना पहला मुकाबला पंजाब किंग्स के खिलाफ खेला था, जिसमें उन्हें 11 रनों से हार का सामना करना पड़ा था। हालांकि, साई सुदर्शन ने शानदार 74 रन बनाए थे, और गेंदबाजी में आर साई किशोर ने 3 विकेट झटके थे, लेकिन टीम जीत दर्ज नहीं कर सकी। आज गुजरात को अपने फिनिशर्स से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद होगी, जहां राशिद खान, राहुल तेवतिया और शाहरुख खान अहम भूमिका निभा सकते हैं।

बता दें, IPL इतिहास में गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के बीच अब तक 5 मुकाबले खेले गए हैं। इनमें गुजरात ने 3 बार और मुंबई ने 2 बार जीत दर्ज की है। IPL 2024 में जब दोनों टीमें भिड़ी थीं, तब गुजरात ने मुंबई को 6 रन से हराया था।

वहीं, पिच और वेदर की बात करें तो नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच बैटिंग फ्रेंडली मानी जाती है। यहां अब तक 36 IPL मुकाबले खेले गए हैं, जिनमें 16 बार पहले बैटिंग करने वाली टीम और 20 बार चेज करने वाली टीम जीती है। इस मैदान पर अब तक का सबसे बड़ा स्कोर 243/5 (पंजाब किंग्स) है, जो इसी सीजन गुजरात के खिलाफ बनाया गया था। अहमदाबाद में आज मौसम गर्म रहेगा। तापमान 20 से 38 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा और बारिश की कोई संभावना नहीं है।

Leave a Reply