भारत-पाक तनाव पर PMO में हो रही हाईलेवल बैठक, रक्षा मंत्रालय की प्रेस ब्रिफिंग टली: अमेरिका की मध्यस्थता से हुआ सीजफायर, लेकिन पाकिस्तान फिर पलटा!

You are currently viewing भारत-पाक तनाव पर PMO में हो रही हाईलेवल बैठक, रक्षा मंत्रालय की प्रेस ब्रिफिंग टली: अमेरिका की मध्यस्थता से हुआ सीजफायर, लेकिन पाकिस्तान फिर पलटा!

जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया:

भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव के बीच आज प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) में एक बेहद अहम और हाईलेवल मीटिंग चल रही है। इस मीटिंग में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, तीनों सेनाओं के प्रमुख, चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) जनरल अनिल चौहान और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल मौजूद हैं। सुरक्षा एजेंसियों के टॉप अधिकारी भी मीटिंग में शामिल हैं। इस मीटिंग की गंभीरता को देखते हुए रक्षा मंत्रालय की सुबह 11 बजे होने वाली प्रेस ब्रिफिंग को तत्काल टाल दिया गया है।

बता दें, 10 मई को शाम 5 बजे भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्ष विराम (Ceasefire) पर सहमति बनी थी। यह निर्णय तब आया जब अमेरिका ने दोनों देशों के बीच तनाव कम करने के लिए सीधी कूटनीतिक बातचीत की। अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रूबियो ने दावा किया कि अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस और वे खुद पिछले 48 घंटों से भारत-पाक के शीर्ष नेताओं और अधिकारियों से लगातार संपर्क में थे। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पाक प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ, विदेश मंत्री जयशंकर, आर्मी चीफ आसिम मुनीर और NSA डोभाल के साथ वार्ताएं हुईं। अमेरिका ने दोनों देशों की समझदारी की तारीफ करते हुए इसे “शांति की दिशा में बड़ा कदम” बताया।

हालांकि, यह शांति ज्यादा देर टिक नहीं पाई। विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में खुलासा किया कि पाकिस्तान ने संघर्ष विराम की सहमति के कुछ घंटों बाद ही इसका उल्लंघन किया। उन्होंने कहा, “हमने पाकिस्तानी अतिक्रमण का कड़ा जवाब देने के लिए सेना को सख्त कार्रवाई के आदेश दिए हैं। पाकिस्तान को अब ये समझ लेना चाहिए कि भारत अब किसी भी हरकत को नजरअंदाज नहीं करेगा।”

दरअसल, शनिवार शाम को विदेश सचिव ने बताया कि पाकिस्तान के DGMO ने भारतीय DGMO को फोन करके शाम 5 बजे से तीनों क्षेत्रों—जमीन, आकाश और समुद्र—में सैन्य कार्रवाई रोकने की सहमति दी थी। दोनों पक्षों को आदेश जारी कर दिए गए थे कि कोई भी हमलावर कार्रवाई न की जाए। साथ ही यह भी तय हुआ कि 12 मई को दोपहर 12 बजे DGMO स्तर पर फिर बातचीत होगी।

लेकिन पाकिस्तान ने इस सहमति के महज कुछ घंटों बाद ही गोलीबारी और ड्रोन हमले शुरू कर दिए। भारत ने सभी सीमावर्ती क्षेत्रों—राजस्थान, पंजाब, जम्मू-कश्मीर और गुजरात में अलर्ट जारी कर दिया है। सेना लगातार हालात पर नजर बनाए हुए है।

Leave a Reply