जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया:
मध्यप्रदेश में मानसून एक बार फिर सक्रिय हो गया है। मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश में अगले तीन दिन तक तेज बारिश का सिलसिला जारी रहेगा। शनिवार को उज्जैन समेत 13 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, नीमच और मंदसौर जिलों के लिए अति भारी बारिश की चेतावनी दी गई है।
मानसून ट्रफ और साइक्लोनिक सर्कुलेशन सक्रिय
सीनियर मौसम वैज्ञानिक ने बताया कि वर्तमान में प्रदेश के ऊपर से मानसून ट्रफ लाइन गुजर रही है। इसके साथ ही उत्तरी हिस्से में साइक्लोनिक सर्कुलेशन सिस्टम भी सक्रिय है। यही कारण है कि शुक्रवार को प्रदेश के कई हिस्सों में झमाझम बारिश देखने को मिली। आने वाले तीन दिनों तक यही सिस्टम सक्रिय रहेगा और तेज बारिश की स्थिति बनी रहेगी।
शुक्रवार को 20 जिलों में बरसे बादल
शुक्रवार को प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में अच्छी बारिश हुई। भोपाल, इंदौर, उज्जैन, जबलपुर, श्योपुर, राजगढ़, शाजापुर, नर्मदापुरम, रतलाम, बैतूल, दतिया, दमोह, रीवा, सागर, टीकमगढ़, उमरिया, छिंदवाड़ा और सिवनी समेत 20 जिलों में बारिश दर्ज की गई। बालाघाट के मलाजखंड में 1.25 इंच (सवा इंच) बारिश दर्ज की गई, जबकि मंडला में करीब 1 इंच, पचमढ़ी में 0.75 इंच, और नरसिंहपुर व श्योपुर में 0.5 इंच वर्षा हुई।
तवा डैम से लगातार छोड़ा जा रहा पानी
नर्मदापुरम जिले में स्थित तवा डैम से लगातार चौथे दिन पानी छोड़ा जा रहा है। बुधवार को सीजन में दूसरी बार 13 में से 5 गेट खोले गए थे, जो अब तक खुले हुए हैं। शनिवार सुबह 8 बजे तक तीन गेट 5 फीट की ऊंचाई तक खुले थे और लगभग 25,800 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा था। डैम का जलस्तर इस समय 1163.70 फीट दर्ज किया गया है।
नीमच-मंदसौर में अति भारी बारिश की चेतावनी
मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में नीमच और मंदसौर जिलों के लिए अति भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा, शिवपुरी, मुरैना, गुना, राजगढ़, शाजापुर, आगर-मालवा, उज्जैन, रतलाम, झाबुआ और अलीराजपुर में भी भारी बारिश की संभावना जताई गई है।
तेज बारिश के कारण कई नदियां उफान पर हैं। श्योपुर में सीप नदी का जलस्तर बढ़ने से निचली बस्तियों में पानी भर गया है। बोदल की पुलिया बह जाने से सवाई माधोपुर रोड बंद करना पड़ा। श्योपुर के कराहल में दो युवक नाले में बह गए। ग्रामीणों की मदद से एक युवक को बचा लिया गया, जबकि दूसरे की तलाश SDERF की टीम कर रही है।
औसत से ज्यादा बरसात
इस साल मध्यप्रदेश में अब तक औसत से ज्यादा बारिश दर्ज की गई है। 16 जून को मानसून ने प्रदेश में दस्तक दी थी। तब से लेकर अब तक 33.6 इंच बारिश हो चुकी है, जबकि इस समय तक सामान्य तौर पर 27.4 इंच बारिश होती है। यानी, प्रदेश में अब तक 6.2 इंच ज्यादा पानी गिर चुका है। प्रदेश की सामान्य औसत बारिश 37 इंच है। इसके हिसाब से अब तक करीब 81% वर्षा हो चुकी है।