जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया:
यह मार्च का महीना है, और सूरज अपनी तपिश से पूरे मध्यप्रदेश को झुलसाने पर आमादा है। गर्मी की पहली दस्तक के साथ ही प्रदेश के ज्यादातर शहरों में तापमान तेजी से बढ़ने लगा है। भोपाल, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर और जबलपुर जैसे बड़े शहरों में दिन के समय सूरज की किरणें आग बरसा रही हैं, वहीं रात में हल्की ठंडक महसूस की जा रही है। लेकिन राहत की खबर यह है कि जल्द ही पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने वाला है, जिससे तापमान में हल्की गिरावट देखने को मिल सकती है।
मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक, 12 मार्च से उत्तर-पश्चिम भारत में एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा, जिसका असर मध्यप्रदेश के मौसम पर भी पड़ेगा। इसके कारण अगले कुछ दिनों तक दिन और रात के तापमान में हल्की गिरावट हो सकती है। हालांकि, यह राहत ज्यादा दिनों तक नहीं रहने वाली, क्योंकि मार्च के तीसरे और चौथे सप्ताह में तापमान दोबारा तेजी से बढ़ेगा और गर्मी चरम पर पहुंच जाएगी।
मंगलवार को धार प्रदेश का सबसे गर्म शहर रहा, जहां पारा 39.1 डिग्री सेल्सियस तक जा पहुंचा। वहीं, नर्मदापुरम भी ज्यादा पीछे नहीं रहा, जहां तापमान 39 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इसी तरह रतलाम में 38.5, खजुराहो में 38.4 और गुना में 38.1 डिग्री का तापमान रिकॉर्ड किया गया। भोपाल, इंदौर और उज्जैन संभागों में भी गर्मी का असर सबसे ज्यादा देखने को मिला।
मार्च में ठंड ने भी दिखाया था अपना रंग
गर्मी से पहले मार्च के शुरुआती दिनों में मध्यप्रदेश में कड़ाके की ठंड भी देखने को मिली। बर्फीली हवाओं के कारण प्रदेश के कई शहरों में रात का पारा 6 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था, जिससे पिछले 10 सालों का रिकॉर्ड टूट गया। राजगढ़, शाजापुर, उमरिया, मंडला और नौगांव जैसे शहर सबसे ज्यादा ठंडे रहे थे। लेकिन अब सर्दी पूरी तरह से विदाई ले चुकी है और गर्मी अपनी पकड़ बना रही है।
आने वाले दिनों में कैसा रहेगा मौसम?
➡ 12-13 मार्च: भोपाल समेत प्रदेश के अन्य शहरों में तापमान में हल्की बढ़ोतरी हो सकती है, हालांकि 13 मार्च को मामूली गिरावट का अनुमान है।
➡ दूसरा सप्ताह: इंदौर, उज्जैन और नर्मदापुरम संभाग में रात का तापमान सामान्य से 2-3 डिग्री अधिक रह सकता है। वहीं, गुजरात के ऊपर बने साइक्लोनिक सिस्टम के कारण भोपाल, जबलपुर, सागर और रीवा में तापमान 15-17 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है।
➡ तीसरा सप्ताह: रात में उत्तर-पश्चिमी हवाओं के चलते इंदौर संभाग में न्यूनतम तापमान 20-23 डिग्री तक जा सकता है, जबकि अन्य जगहों पर यह 19-21 डिग्री रहेगा। दिन के समय तापमान सामान्य से 2-4 डिग्री अधिक रह सकता है, जिससे गर्मी और ज्यादा महसूस होगी।
➡ चौथा सप्ताह: मार्च के आखिरी दिनों में गर्मी अपने चरम पर होगी। जबलपुर, शहडोल और नर्मदापुरम संभागों में कहीं-कहीं बूंदाबांदी हो सकती है, जबकि ग्वालियर, चंबल, इंदौर और उज्जैन संभाग में लू चलने की संभावना है।
अप्रैल और मई में झुलसाएगी गर्मी!
मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि इस साल अप्रैल और मई के महीने सबसे ज्यादा गर्म रहने वाले हैं। ग्वालियर, चंबल, जबलपुर, रीवा और शहडोल संभाग में तापमान 45 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच सकता है। भोपाल, इंदौर और उज्जैन संभाग में भी तेज गर्मी पड़ेगी और दोपहर में घर से निकलना मुश्किल हो सकता है।