अग्नि परीक्षा जैसी गर्मी: मार्च के अंत तक लू की चेतावनी, मालवा-निमाड़ में 40 डिग्री पार जा सकता है तापमान; आने वाले दो दिन बारिश की कोई संभावना नहीं

You are currently viewing अग्नि परीक्षा जैसी गर्मी: मार्च के अंत तक लू की चेतावनी, मालवा-निमाड़ में 40 डिग्री पार जा सकता है तापमान; आने वाले दो दिन बारिश की कोई संभावना नहीं

जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया:

मध्यप्रदेश की भूमि पर मौसम के चक्र का एक नया दौर आरंभ हो गया है। बीते दिनों हुई बारिश और ओलावृष्टि के बाद अब सूर्य अपनी प्रचंडता के साथ धरती पर तेज किरणें बरसाने लगा है। ऐसा प्रतीत होता है मानो भगवान सूर्यनारायण स्वयं अग्निदेव के साथ सृष्टि पर अपनी तपिश बिखेर रहे हैं। ओले और शीतल जल की शांति अब बीते समय की बात हो गई है और धीरे-धीरे सूर्य की आभा अपने संपूर्ण तेज के साथ धरती पर प्रभाव जमा रही है।

बीते दो दिनों से प्रदेश में अधिकतम तापमान 39 डिग्री के पार दर्ज किया गया है, जो यह संकेत देता है कि आने वाले दिनों में गर्मी और तीव्र हो सकती है। रतलाम और नर्मदापुरम में सोमवार को भीषण गर्मी रही, जहां पारा लगातार 39 डिग्री या इससे ऊपर दर्ज किया गया।

मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, आने वाले दिनों में तापमान 2 से 3 डिग्री तक और बढ़ सकता है। यह स्थिति मानो एक अग्नि परीक्षा के समान होगी, जहां मानव शरीर को सहनशक्ति की चुनौती दी जाएगी। सोमवार को प्रदेश में कई शहरों में तापमान भयावह स्तर पर पहुंच गया। रतलाम में 39.2 डिग्री, नर्मदापुरम में 38.9 डिग्री, धार में 38.6 डिग्री, उज्जैन में 37.5 डिग्री और भोपाल में 35.5 डिग्री दर्ज किया गया। इस तेज गर्मी के चलते लोग मंदिरों और जलाशयों की ओर रुख कर रहे हैं, ताकि वे अपने तन-मन को ठंडक पहुंचा सकें।

मौसम विभाग ने 27 से 31 मार्च के बीच प्रदेश के कई हिस्सों में लू चलने की संभावना जताई है, खासतौर पर मालवा और निमाड़ क्षेत्रों में। इंदौर, उज्जैन, रतलाम, खरगोन, खंडवा और धार में हीट वेव का प्रभाव देखा जा सकता है। इन जिलों में अभी तापमान 38 से 39 डिग्री के बीच है और अगले कुछ दिनों में इसमें और इजाफा होने की संभावना है।

अगले 2 दिनों का मौसम कैसा रहेगा?

  • 25 मार्च: गर्मी का असर तेज रहेगा। दिन के तापमान में 2 से 3 डिग्री तक की वृद्धि हो सकती है।

  • 26 मार्च: तीखी धूप रहेगी, जिससे गर्मी का प्रभाव और बढ़ जाएगा। बारिश की कोई संभावना नहीं है।

अप्रैल-मई में और अधिक प्रचंड होगी गर्मी

मौसम विभाग के अनुसार, मार्च के महीने से ही गर्मी का मौसम शुरू हो चुका है और अगले चार महीनों तक तापमान में लगातार बढ़ोतरी होगी। अनुमान है कि अप्रैल और मई में हीट वेव का असर अधिक रहेगा। प्रदेश में 15 से 20 दिन तक लू चल सकती है और अप्रैल-मई में यह स्थिति और विकराल हो सकती है, जिससे 30 से 35 दिनों तक गर्म हवा चलने की आशंका बनी हुई है।

Leave a Reply