हरियाणा की यूट्यूबर निकली पाक एजेंसी की मुखबिर? करोड़ों फॉलोअर्स के बीच चल रहा था गुप्त खेल: यूट्यूबर ‘ट्रैवल विद जो’ गिरफ्तार, IB की पूछताछ जारी!

You are currently viewing हरियाणा की यूट्यूबर निकली पाक एजेंसी की मुखबिर? करोड़ों फॉलोअर्स के बीच चल रहा था गुप्त खेल: यूट्यूबर ‘ट्रैवल विद जो’ गिरफ्तार, IB की पूछताछ जारी!

जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया:

हरियाणा के हिसार से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है जिसने पूरे देश को हिला कर रख दिया है। सोशल मीडिया पर ‘ट्रैवल विद जो’ नाम से मशहूर यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। 33 वर्षीय यह महिला, जो फेसबुक और यूट्यूब पर लाखों फॉलोअर्स के साथ एक जाना-पहचाना चेहरा बन चुकी थी, अब देशद्रोह के गंभीर आरोपों में फंस चुकी है।

हिसार पुलिस ने शनिवार को ज्योति को कोर्ट में पेश किया, जहां पुलिस को 5 दिन की रिमांड मिली। इस समय ज्योति से IB और अन्य सुरक्षा एजेंसियां गहन पूछताछ कर रही हैं। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, वह सोशल मीडिया के जरिए भारत की संवेदनशील और गोपनीय जानकारी पाकिस्तान की खुफिया एजेंसियों तक पहुंचा रही थी।

ज्योति अब तक तीन बार पाकिस्तान की यात्रा कर चुकी है, जिसमें से दो बार वह श्रद्धालुओं के जत्थे के साथ गई थी और एक बार करतारपुर साहिब के दर्शन के लिए गई थी। इन यात्राओं के दौरान उसने पाकिस्तान के हाई कमीशन से वीजा प्राप्त किया था। यहीं से उसके खुफिया नेटवर्क से जुड़ने की शुरुआत हुई। साल 2023 में वह पहली बार पाकिस्तान गई, जहां उसकी मुलाकात पाकिस्तान हाई कमीशन के कर्मचारी एहसान-उर-रहीम उर्फ ‘दानिश’ से हुई। यहीं से शुरू हुआ एक ऐसा नेटवर्क जो धीरे-धीरे भारत की सुरक्षा एजेंसियों की नजर में आने लगा।

दानिश के जरिये ज्योति की पहचान पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI के एजेंट अली अहसान और राणा शहबाज उर्फ ‘जट्ट रंधावा’ से कराई गई। रिपोर्ट्स के मुताबिक, ज्योति इन एजेंट्स के साथ वॉट्सएप, टेलीग्राम और स्नैपचैट जैसे एन्क्रिप्टेड प्लेटफॉर्म्स पर लगातार संपर्क में थी।

सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि ज्योति ने न केवल पाकिस्तानी एजेंट्स के साथ संपर्क बनाए रखा, बल्कि एक खुफिया अधिकारी से गहरे निजी संबंध भी बनाए। इतना ही नहीं, हाल ही में वह उस अधिकारी के साथ इंडोनेशिया के बाली द्वीप पर छुट्टियां मनाने भी गई थी। इसका खर्च और पूरी योजना पाक एजेंसी ने ही तैयार की थी।

ज्योति को सोशल मीडिया के जरिए पाकिस्तान की सकारात्मक छवि पेश करने की जिम्मेदारी दी गई थी। वह भारत के विरुद्ध सोशल मीडिया पर दुष्प्रचार कर रही थी और कई संवेदनशील सूचनाएं साझा कर चुकी थी। जांच में यह भी सामने आया कि उसने कई बार भारतीय सेना की गतिविधियों और सीमावर्ती इलाकों की तस्वीरें, वीडियो और सूचनाएं पाकिस्तान को भेजीं।

ज्योति हिसार की न्यू अग्रसेन कॉलोनी की रहने वाली है। बीए तक पढ़ी-लिखी है और अविवाहित है। उसके पिता हरियाणा बिजली निगम से रिटायर्ड हैं। ज्योति पहले गुरुग्राम की एक निजी कंपनी में काम करती थी लेकिन कोविड के बाद नौकरी चली गई। इसके बाद उसने यूट्यूब चैनल शुरू किया और ‘ट्रैवल विद जो’ नाम से ट्रैवल ब्लॉगिंग में करियर बनाया।

लेकिन यह चमक-धमक और फॉलोअर्स के पीछे एक खतरनाक साजिश पल रही थी। IB की टीम ने जब जांच शुरू की तो ज्योति के पाकिस्तान से जुड़े नेटवर्क और उसके सोशल मीडिया एक्टिविटी में कई संदिग्ध लिंक मिले।

भारत सरकार ने 13 मई को दानिश को ‘Persona Non Grata’ घोषित किया और देश छोड़ने का आदेश दे दिया। इससे पहले वह दिल्ली में पाकिस्तान हाई कमीशन में काम कर रहा था और उसी के जरिए ज्योति पाक एजेंसियों के संपर्क में आई।

पुलिस कर रही है गहन जांच, देशद्रोह का मामला दर्ज

फिलहाल हिसार के सिविल लाइन थाने में ज्योति के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस ने उसका पासपोर्ट और डिजिटल डिवाइसेज जब्त कर लिए हैं। ज्योति पर आधिकारिक सीक्रेट एक्ट और UAPA जैसी गंभीर धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

Leave a Reply