Haryana: Olympian boxer Vijender Singh ने BJP में शामिल होने का खेला बड़ा रोल, राहुल गांधी के ‘भारत जोड़ो यात्रा’ में खेला योगदान

You are currently viewing Haryana: Olympian boxer Vijender Singh ने BJP में शामिल होने का खेला बड़ा रोल, राहुल गांधी के ‘भारत जोड़ो यात्रा’ में खेला योगदान

लोकसभा चुनाव से ठीक पहले Congress को बड़ा झटका लगा है. Haryana के Olympian बॉक्सर Vijender ने BJP में शामिल होकर Congress पार्टी के सारे समीकरण बदल दिए हैं. बॉक्सर Vijender अपने बयानों को लेकर काफी चर्चा में रहते हैं।

Haryana के Olympian बॉक्सर Vijender Singh नई दिल्ली स्थित BJP मुख्यालय में पार्टी में शामिल हो गए हैं. बॉक्सर Vijender Singh 2019 से Congress पार्टी में थे। इस दौरान Vijender Singh ने राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में भी अहम भूमिका निभाई। आपको बता दें कि Vijender Singh ने 2008 बीजिंग ओलंपिक में कांस्य पदक जीता था और एशियाई खेलों में उन्होंने स्वर्ण पदक जीतकर देश का नाम रोशन किया था.

साल 2019 में जब Vijender Singh ने राजनीति में कदम रखा तो Congress ने उन्हें लोकसभा चुनाव में दक्षिणी दिल्ली सीट से मैदान में उतारा था, लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा। वहीं, Vijender Singh ने भी किसान आंदोलन का समर्थन किया.

एक्स पर पोस्ट कर राजनीति को राम-राम भाई लिखा

बॉक्सर Vijender Singh ने करीब तीन महीने पहले एक्स पर पोस्ट कर लोगों को चौंका दिया था. उन्होंने ”राजनीति में राम-राम भाई” पोस्ट किया था. इस बयान से कयास लगाए जा रहे हैं कि उन्होंने राजनीति से संन्यास ले लिया है. हालांकि, बाद में उन्होंने इसे खारिज कर दिया और राजनीति में सक्रिय रहने का ऐलान कर दिया।

Leave a Reply