Haryana: बदलते राजनीतिक परिदृश्य के बीच जिले में BJP नेतृत्व लोकसभा चुनाव जीतने के लिए सख्त रणनीति अपना रहा है. शहरी इलाकों के साथ-साथ गांव-देहातों में भी जनाधार बढ़ाने के लिए यात्राओं का सिलसिला जोरों पर है.
CM Saini निर्मल कुटिया गुरुद्वारा पहुंचे
इसी कड़ी में मुख्यमंत्री Nayab Saini अपने करनाल प्रवास के दौरान निर्मल कुटिया गुरुद्वारा पहुंचे. यहां उन्होंने गुरु दरबार में माथा टेका और सिख गुरुओं से आशीर्वाद भी लिया।
पूर्व CM ने भी प्रचार की कमान संभाल ली है
इसके अलावा पूर्व मुख्यमंत्री Manohar Lal खुद लोकसभा प्रत्याशी के तौर पर पूरे लोकसभा क्षेत्र के प्रभारी हैं, वहीं मुख्यमंत्री Nayab Singh Saini ने भी अपनी सक्रियता बढ़ा दी है. मंगलवार को एक बार फिर दोनों शीर्ष नेताओं ने करनाल में कई गतिविधियों में हिस्सा लेकर पार्टी की चुनावी रणनीति को धार दी.
Manohar Lal का दूसरा दौरा
Manohar ने क्लस्टर जनसभाओं की शृंखला के दूसरे दौर की शुरुआत पानीपत के मतलौडा से की. जिसके बाद वह करनाल जिले के असंध, इंद्री शहर और तरावड़ी शहर के कार्यकर्ताओं से बातचीत करेंगे. इससे पहले उन्होंने लगातार चार दिनों तक सभी लोकसभा क्षेत्रों की विधानसभाओं का दौरा किया था और इन क्षेत्रों की नब्ज टटोली थी.
दुर्गा अष्टमी पर विशेष पूजा
पूर्व CM की तर्ज पर वर्तमान मुख्यमंत्री और करनाल विधानसभा उपचुनाव में BJP प्रत्याशी Nayab Singh Saini लगातार स्थानीय सामाजिक और धार्मिक परिदृश्य में अपनी सक्रियता बढ़ा रहे हैं. वह अपनी विशेष सेवा भावना के लिए मंगलवार को करनाल शहर के निर्मल कुटिया गुरुद्वारा पहुंचे। आज दोपहर बाद Shri Atma Manohar जैन आराधना मंदिर भी पहुंचेंगे।
इस प्रसिद्ध तीर्थ स्थल पर शक्ति उपासना के विशेष पर्व दुर्गा अष्टमी के मद्देनजर मंदिर के प्रमुख संत पीयूष मुनि महाराज द्वारा उनके लिए विशेष पूजा का आयोजन किया गया है। कार्यक्रम में Shri Atma Manohar Piyush Gurubhakt परिवार एवं सहयोगी संस्थाओं द्वारा मुख्यमंत्री का अभिनंदन भी किया जायेगा.