Haryana: महेंद्रगढ़-भिवानी लोकसभा क्षेत्र से पूर्व सांसद श्रुति चौधरी का टिकट काटने के बाद Congress ने तोशाम विधायक Kiran Choudhary को एक और झटका दिया है। Haryana के लिए जारी Congress की स्टार प्रचारकों की सूची से Kiran Choudhary को बाहर कर दिया गया है.
स्टार प्रचारकों में Hooda, Shailaja, Surjewala और Chaudhary Udaybhan शामिल
Congress के स्टार प्रचारकों में पूर्व मुख्यमंत्री Bhupendra Singh Hooda और उनके बेटे Deepender Singh Hooda , Congress प्रदेश अध्यक्ष Chaudhary Udaybhan, सिरसा से आरक्षित उम्मीदवार कुमारी शैलजा, राज्यसभा सदस्य रणदीप सुरजेवाला और पूर्व केन्द्रीय मंत्री चौधरी बीरेन्द्र सिंह का नाम शामिल है. में शामिल है.
Kharge, Sonia, Rahul और Priyanka Gandhi भी Haryana आएंगे
केसी वेणुगोपाल द्वारा Haryana के लिए जारी की गई स्टार प्रचारकों की सूची में Congress अध्यक्ष मल्लिकार्जुन Kharge , Sonia Gandhi , Rahul Gandhi और Priyanka Gandhi शीर्ष पर हैं, जो चुनाव प्रचार के लिए Haryana आ रहे हैं। इच्छा। हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंद्र सुक्खू, Haryana प्रभारी दीपक बाबरिया.
राजस्थान के पूर्व CM Gehlot और Sachin Pilot भी प्रचार करेंगे
Congress विधायक दल के उपनेता आफताब अहमद, तिलक राम जूली, पूर्व मंत्री कैप्टन अजय सिंह यादव, अलका लांबा, पूर्व मंत्री अशोक अरोड़ा, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप शर्मा, कार्यवाहक प्रदेश अध्यक्ष जितेंद्र भारद्वाज और रामकिशन गुर्जर जय माकन, आनंद शर्मा, पूर्व मंत्री गीता भुक्कल. , राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, Sachin Pilot ।
पूर्व केंद्रीय मंत्री Chaudhary Birendra Singh और कन्हैया कुमार का नाम भी शामिल है.
स्टार प्रचारक के तौर पर रोहतक विधायक भारत भूषण बत्रा और बीएल सैनी प्रचार करेंगे. इनके अलावा भूपेश बघेल, विधायक जयबीर वाल्मिकी, शकुंतला खटक, पूर्व केंद्रीय मंत्री Chaudhary Birendra Singh , विधायक नीरज शर्मा.
स्टार प्रचारकों में अभिमन्यु पूनिया, पूर्व केंद्रीय मंत्री शशि थरूर, जुबैर खान, राजीव शुक्ला, पूर्व मंत्री निर्मल सिंह, कन्हैया कुमार, रामनिवास घोड़ेला, गोविंद सिंह डोटासरा, चंद्र प्रकाश जांगड़ शामिल हैं.