Haryana News: भाई दिग्विजय ने JJP नेता Dushyant Chautala को झटका दिया! कुरुक्षेत्र सीट से चुनाव लड़ने से इंकार किया

You are currently viewing Haryana News: भाई दिग्विजय ने JJP नेता Dushyant Chautala को झटका दिया! कुरुक्षेत्र सीट से चुनाव लड़ने से इंकार किया

Haryana Lok Sabha Elections 2024: जननायक जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव Digvijay Singh Chautala ने कहा कि JJP कुरुक्षेत्र के चुनावी रण में स्थानीय उम्मीदवार उतारेगी. यह कुरूक्षेत्र का दुर्भाग्य रहा है कि अब तक यहां से बाहरी उम्मीदवार ही सांसद बने हैं। जो चुनाव जीतने के बाद पांच साल तक जनता से गायब रहते हैं।

इसलिए जननायक जनता पार्टी किसी स्थानीय उम्मीदवार को ही चुनाव मैदान में उतारेगी, ताकि वह चुनाव जीत सके और लोगों के बीच रहकर उनकी सेवा कर सके. जननायक जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव Digvijay Singh Chautala JJP के शहरी जिला अध्यक्ष एवं पूर्व विधानसभा प्रत्याशी योगेश शर्मा के कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे.

पार्टी कार्यकर्ताओं ने Digvijay Singh Chautala का जोरदार स्वागत किया.

योगेश शर्मा के कार्यालय पहुंचने पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने Digvijay Singh Chautala का जोरदार स्वागत किया. पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि देवीलाल कहते थे कि मेरी कोई जाति नहीं है, मैं कमेरा हूं, मेरी लड़ाई लुटेरों से है। इस मौके पर JJP के जिला अध्यक्ष कुलदीप जखवाला, जसविंदर खैरा, जसबीर पंजेटा, देवेंद्र राणा, सूर्यांश शर्मा, वीरेंद्र, रिकी नंदा, हेमंत परूथी, अनिल ढुल, संजीव गांधी ज्योतिसर, महिंदर मलिक मौजूद रहे।

आज भी Dushyant की चाबी मजबूत है-Digvijay

वहीं लाडवा में Digvijay Chautala ने कार्यकर्ताओं से कहा कि वे किसी के बहकावे में न आएं. आज भी Dushyant की चाबी मजबूत है और प्रदेश में सत्ता बदलने की ताकत रखती है, इसलिए एकजुट होकर पार्टी के लिए काम करें। जल्द ही पार्टी कुरूक्षेत्र लोकसभा प्रत्याशी उतारेगी।

बस आपको मूलमंत्र याद रखना है और किसी के बहकावे में नहीं आना है और जितना हो सके पार्टी की नीतियों को घर-घर तक पहुंचाकर पार्टी को मजबूत करना है। Digvijay Chautala लाडवा-जैनपुर रोड स्थित JJP कार्यकर्ता के कार्यालय पर पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।

इससे पहले लाडवा पहुंचने पर JJP युवा मोर्चा के अध्यक्ष साहिल अदन, प्रदेश महासचिव जोगध्यान लाडवा, जितेंद्र चौधरी, विक्रम मुरादनगर सहित कई कार्यकर्ताओं ने पुष्प गुच्छ और फूल मालाएं देकर Digvijay Chautala का स्वागत किया।

Leave a Reply