Haryana Lok Sabha Elections 2024: Haryana में लोकसभा चुनाव में BJP ने अपनी सभी दस सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं. BJP के दिग्गज नेता भी सभी उम्मीदवारों के लिए जी-जान से प्रचार में जुट गए हैं. Haryana के कृषि मंत्री Kanwarpal Gurjar ने अंबाला लोकसभा से BJP प्रत्याशी बंतो कटारिया के समर्थन में जगाधरी विधानसभा के दर्जनों गांवों में सघन जनसंपर्क किया और कई गांवों का दौरा किया.
मीडिया से बात करते हुए कृषि मंत्री ने कहा कि BJP Haryana में 2019 के चुनाव से भी ज्यादा वोटों से दस की दस सीटें जीतेगी. Congress द्वारा Haryana में लोकसभा उम्मीदवारों की सूची जारी नहीं करने पर कृषि मंत्री ने कहा कि Congress में हताशा का दौर है और Congress का कोई भी बड़ा नेता चुनाव लड़ने को तैयार नहीं है. BJP के संकल्प पत्र को लेकर कृषि मंत्री ने कहा कि 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का दृष्टिकोण संकल्प पत्र में है.
‘जनता तीसरी बार भी बनाएगी Modi सरकार’
मंत्री Kanwarpal Gurjar ने कहा कि जनता केंद्र और राज्य सरकार के विकास कार्यों से प्रभावित है और तीसरी बार भी जनता Modi सरकार बनाएगी. जनसंपर्क के दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए कृषि मंत्री Kanwarpal Gurjar ने कहा कि सभी जनसंपर्क कार्यक्रमों में लोगों में भारी उत्साह देखने को मिला. उन्होंने कहा कि लोगों का मानना है कि वर्तमान BJP सरकार ने जिस निष्पक्षता और तेजी से काम किया है, उससे वे प्रभावित हैं। जनता ने मन बना लिया है कि जिस तरह 2019 में जनता ने Haryana की सभी दस सीटें BJP को दीं, उसी तरह इस बार भारतीय जनता पार्टी Haryana में रिकॉर्ड वोटों से ऐतिहासिक जीत दर्ज करेगी.
Kanwarpal Gurjar ने आगे कहा कि अगर हम यमुनानगर जिले की बात करें तो यहां सड़क, स्वास्थ्य, शिक्षा जैसे हर क्षेत्र में कई गुना विकास हुआ है. जनता ने देखा है कि Congress शासनकाल में किस प्रकार पूरे प्रदेश के साथ-साथ यमुनानगर जिले को भी विकास की दृष्टि से नजरअंदाज किया गया। लेकिन BJP सरकार में हुए विकास और बदलाव से प्रभावित होकर जनता चाहती है कि एक बार फिर BJP की सरकार बने.