Haryana Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनावों के बीच, BJP नेता Kuldeep Bishnoi को Congress में शामिल

You are currently viewing Haryana Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनावों के बीच, BJP नेता Kuldeep Bishnoi को Congress में शामिल

Haryana Lok Sabha Elections 2024: देश में लोकसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान हो चुका है. इस बीच एक पार्टी के नेता दूसरी पार्टी में शामिल हो रहे हैं. कुछ नेताओं के दल बदलने की भी चर्चा है. इनमें BJP नेता Kuldeep Bishnoi का नाम भी शामिल है. Kuldeep Bishnoi के Congress में शामिल होने की चर्चा शुरू हो गई है. इस बीच BJP नेता की ओर से प्रतिक्रिया आई है.

Kuldeep Bishnoi ने कहा कि उन्होंने सोशल मीडिया पर संघ परिवार और पार्टी की मजबूती के लिए काम किया है और करता रहूंगा.”

गौरतलब है कि Kuldeep Bishnoi साल 2022 में BJP में शामिल हुए थे. दिल्ली में उन्होंने तत्कालीन मुख्यमंत्री Manohar Lal की मौजूदगी में BJP की सदस्यता ली थी. इससे पहले Kuldeep Bishnoi ने भी Congress छोड़ने के बाद विधायक पद से इस्तीफा दे दिया था.

Kuldeep Bishnoi Bhajanlal के बेटे हैं.

Kuldeep Bishnoi के साथ उनके बेटे भव्य बिश्नोई, मां जसमा देवी और पत्नी रेणुका बिश्नोई ने भी BJP की सदस्यता ली. आपको बता दें कि Kuldeep Bishnoi पूर्व CM Bhajanlal के बेटे हैं.

2009 के बाद यह पहली बार है कि Bhajan Lal के परिवार का कोई भी सदस्य लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेगा. BJP में शामिल हुए Kuldeep Bishnoi को इस बार टिकट नहीं मिला है. BJP ने हिसार लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहे Kuldeep Bishnoi की जगह रणजीत चौटाला को मैदान में उतारा है.

Leave a Reply