Haryana Sikh Gurdwara प्रबंधक कमेटी के अधीन शिक्षण संस्थानों में पढ़ने वाले गुरसिख अभिभावकों के अमृतधारी विद्यार्थियों की फीस पूरी तरह माफ कर दी जाएगी। इतना ही नहीं Haryana कमेटी शिक्षा के स्तर को सुधारने के लिए भी कृतसंकल्प है। ऐसे ही कुछ अहम फैसले Haryana कमेटी ने प्रधान जत्थेदार भूपिंदर सिंह असंध के नेतृत्व में लिए हैं।
जत्थेदार भूपिंदर सिंह असंध के मार्गदर्शन में लिए गए निर्णयों की जानकारी देते हुए Haryana Sikh Gurdwara प्रबंधक कमेटी के प्रवक्ता कवलजीत सिंह अजराना ने प्रधान कार्यालय में दी। उन्होंने कहा कि ऐतिहासिक गुरुद्वारा नाडा साहिब में जत्थेदार भूपिंदर सिंह असंध के नेतृत्व में हुई बैठक में कई अहम मुद्दों पर चर्चा हुई, जिनमें से कुछ प्रस्तावों पर सहमति बनी.
आपको बता दें कि इस दौरान संगठन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुदर्शन सिंह सहगल, धर्म प्रचार विंग के अध्यक्ष जत्थेदार बलजीत सिंह दादूवाल, महासचिव सुखविंदर सिंह मंडेबर, प्रवक्ता कवलजीत सिंह अजराना, संयुक्त सचिव गुलाब सिंह मुनक, कार्यकारी समिति के सदस्य सुदर्शन सिंह गावड़ी, बलदेव सिंह खालसा, तजिंदरपाल सिंह नारनौल, टीपी सिंह अंबाला और पूर्व महासचिव गुरविंदर सिंह धमीजा मौजूद रहे।
कवलजीत सिंह अजराना ने कहा कि Haryana Sikh Gurdwara प्रबंधक कमेटी, कुरूक्षेत्र अब संस्था के अधीन चलने वाले स्कूलों और कॉलेजों में गुरसिख अभिभावकों के गुरसिख विद्यार्थियों की फीस पूरी तरह माफ करेगी। इसके साथ ही विद्यार्थियों को अपनी प्रतिभा निखारने के लिए विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा। विद्यार्थियों को विभिन्न प्रतियोगिताओं के लिए प्रेरित एवं तैयार किया जाएगा।
प्रतियोगिताओं में पुरस्कार जीतकर संस्थान का नाम रोशन करने वाले विद्यार्थियों को Haryana समिति प्रोत्साहित और सम्मानित करेगी। धार्मिक प्रतियोगिताओं के आयोजन के साथ-साथ संस्थाओं में खालसा खेल प्रतियोगिताएं भी आयोजित की जाएंगी। स्कूल-कॉलेजों में भी धार्मिक प्रचार-प्रसार किया जाएगा, ताकि विद्यार्थियों को गौरवशाली सिख इतिहास की जानकारी देने के साथ ही उन्हें गुरबाणी से भी जोड़ा जा सके। इतना ही नहीं शिक्षण संस्थानों में सिख मार्शल आर्ट (गतका) को बढ़ावा दिया जाएगा। विद्यार्थियों के लिए गतका प्रशिक्षण शिविर आयोजित कर उन्हें सिख मार्शल आर्ट का प्रशिक्षण दिया जाएगा तथा बाद में प्रतियोगिताएं भी आयोजित की जाएंगी।
Haryana समिति मातृभाषा पंजाबी को बढ़ावा देने के लिए गर्मियों की छुट्टियों के दौरान बच्चों के लिए कक्षाएं आयोजित करेगी। इन कक्षाओं में बच्चों को गुरुमुखी का ज्ञान दिया जाएगा। इसके साथ ही बच्चों को गुरबाणी से जुड़ने के लिए प्रेरित करते हुए उन्हें गुरु और सिख इतिहास के बारे में भी जानकारी दी जाएगी।
Haryana कमेटी होनहार सिख युवाओं के लिए UPSC की तैयारी कराएगी।
Haryana Sikh Gurdwara प्रबंधक कमेटी के प्रवक्ता ने बताया कि संस्था के प्रधान जत्थेदार भूपिंदर सिंह असंध के नेतृत्व में प्रदेश की सिख संगत के होनहार विद्यार्थियों को यूपीएससी और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए कोचिंग देने की भी योजना है. जो जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा। इसके साथ ही हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी का मुख्य कार्यालय बनाने की कार्रवाई भी जल्द शुरू की जाएगी। उन्होंने बताया कि Haryana कमेटी का कार्यालय पूरी तरह से हाईटेक होगा।