ग्वालियर को मिला बड़ा तोहफ़ा: 29-30 अगस्त को होगा रीजनल टूरिज्म कॉन्क्लेव, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव होंगे मुख्य अतिथि; सिंधिया और तोमर रहेंगे शामिल!

You are currently viewing ग्वालियर को मिला बड़ा तोहफ़ा: 29-30 अगस्त को होगा रीजनल टूरिज्म कॉन्क्लेव, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव होंगे मुख्य अतिथि; सिंधिया और तोमर रहेंगे शामिल!

जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया:

ग्वालियर पर्यटन की दृष्टि से एक ऐतिहासिक और सांस्कृतिक धरोहरों से समृद्ध शहर है। इसी पृष्ठभूमि को देखते हुए मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड 29 और 30 अगस्त को राजमाता विजयाराजे सिंधिया कृषि विश्वविद्यालय, ग्वालियर में रीजनल टूरिज्म कॉन्क्लेव आयोजित कर रहा है।

इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव होंगे, जबकि केंद्रीय संचार मंत्री और पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, मध्यप्रदेश विधानसभा अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर और पर्यटन, संस्कृति एवं धार्मिक न्यास राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) धर्मेंद्र सिंह लोधी विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे। कार्यक्रम में बॉलीवुड के चर्चित कलाकार पीयूष मिश्रा और फैसल मलिक विशेष तौर पर शिरकत करेंगे।

पर्यटन निवेश को मिलेगा नया आयाम

इस कॉन्क्लेव का उद्देश्य ग्वालियर–चंबल और सागर क्षेत्र की पर्यटन क्षमताओं को पहचानते हुए निवेश और साझेदारी के नए अवसरों को बढ़ावा देना है।
टाइमलेस ग्वालियर: इकोज़ ऑफ कल्चर, स्पिरिट ऑफ लेगेसी” थीम पर केंद्रित यह आयोजन सांस्कृतिक धरोहर, अनुभवात्मक पर्यटन, लक्ज़री स्टे और क्षेत्रीय विकास को नए स्तर पर ले जाने की कोशिश करेगा।

कार्यक्रम में होटल, रिसॉर्ट, वेलनेस और ईको-टूरिज्म क्षेत्र से जुड़े निवेशकों को लेटर ऑफ अवॉर्ड (LoA) प्रदान किए जाएंगे। वहीं, कलाकारों और स्थानीय समुदाय की भागीदारी को सशक्त बनाने के लिए मान सिंह तोमर यूनिवर्सिटी के साथ एमओयू होंगे। इसके अलावा प्रचार-प्रसार और डिजिटल प्रमोशन के लिए याप डिजिटल, क्रायोन्स एडवरटाइजिंग, ज़ी एंटरटेनमेंट और कॉन्सेप्ट कम्युनिकेशन्स के साथ अनुबंध किए जाएंगे।

नई परियोजनाओं की शुरुआत

कॉन्क्लेव के दौरान कई नई परियोजनाओं का शुभारंभ होगा।

  • हस्तशिल्पों की मार्केटिंग के लिए डेलबर्टो के साथ साझेदारी होगी, जिससे कारीगरों को एक खास ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म मिलेगा।

  • इंडिगो और आगा खां फाउंडेशन के सहयोग से ग्वालियर किले में संरक्षण, लैंडस्केपिंग और इल्युमिनेशन कार्यों का शिलान्यास होगा।

  • स्वदेश दर्शन 2.0 योजना के तहत फूल बाग में अनुभवात्मक पर्यटन परियोजनाएं शुरू होंगी।

  • मान सिंह तोमर म्यूजिक यूनिवर्सिटी में विकास कार्यों का भी उद्घाटन होगा।

इन परियोजनाओं से न केवल विरासत स्थलों का संरक्षण होगा, बल्कि पर्यटकों को आधुनिक सुविधाएं भी उपलब्ध होंगी।

पैनल डिस्कशन और संवाद सत्र

रीजनल टूरिज्म कॉन्क्लेव में दो अहम पैनल डिस्कशन होंगे—

  1. “टूरिज़्म ऐज़ अ कल्चरल ब्रिज – ब्रांडिंग ग्वालियर एंड हार्टलैंड ऑफ एमपी”

    • इसमें ग्वालियर की सांस्कृतिक धरोहर, शास्त्रीय संगीत और स्थापत्य कला को वैश्विक स्तर पर पहचान दिलाने की रणनीतियों पर चर्चा होगी।

  2. “ग्वालियर एंड चंबल राइजिंग – इनबाउंड अपील थ्रू हेरिटेज, लग्ज़री एंड एक्सपीरियंस”

    • इस सत्र में लग्ज़री स्टे, डेस्टिनेशन वेडिंग और अनुभवात्मक पर्यटन के बढ़ते ट्रेंड पर फोकस होगा।

इसके अलावा ट्रैवल ऑपरेटर, होटल व्यवसायी और निवेशक बी2बी संवाद सत्र में पर्यटन क्षेत्र में संभावनाओं पर विचार-विमर्श करेंगे।

पहले दिन एक भव्य सांस्कृतिक संध्या आयोजित होगी, जिसमें लोक कलाकार प्रदेश की समृद्ध कला और संस्कृति की झलक पेश करेंगे। मैहर बैंड अपनी प्रस्तुति से माहौल को विशेष बनाएगा।

साथ ही, एक विशेष पर्यटन प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी, जिसमें मध्यप्रदेश के पर्यटन स्थल, होस्पिटैलिटी ब्रांड्स, होमस्टे, साहसिक गतिविधियां, हैंडलूम–हैंडिक्राफ्ट और धरोहरों से जुड़े स्टॉल शामिल होंगे। यह प्रदर्शनी निवेशकों, ट्रैवल एजेंट्स और आगंतुकों के लिए सीधा मंच उपलब्ध कराएगी।

पर्यटन को डिजिटल प्लेटफॉर्म पर मजबूत बनाने के लिए इंफ्लुएंसर्स मीट का आयोजन किया जाएगा। इसमें ग्वालियर–चंबल क्षेत्र के प्रमुख इंफ्लुएंसर्स अभिनेता फैसल मलिक से भी रूबरू होंगे।

इसके अलावा, 30 और 31 अगस्त को सुबह ग्वालियर किले पर योग सत्र आयोजित होगा। साथ ही चयनित अतिथियों और प्रतिनिधियों के लिए FAM टूर की व्यवस्था की गई है, ताकि वे क्षेत्र की प्राकृतिक सुंदरता, ऐतिहासिक महत्व और पर्यटन संभावनाओं को करीब से अनुभव कर सकें।

Leave a Reply