मध्यप्रदेश के खिलाड़ियों की शानदार उपलब्धि: खेलो इंडिया पैरा गेम्स 2025 में रुबीना फ्रांसिस और भरत रावत ने जीते रजत पदक, खेल मंत्री विश्वास सारंग बोले – “मध्यप्रदेश के लिए गर्व का क्षण”

You are currently viewing मध्यप्रदेश के खिलाड़ियों की शानदार उपलब्धि: खेलो इंडिया पैरा गेम्स 2025 में रुबीना फ्रांसिस और भरत रावत ने जीते रजत पदक, खेल मंत्री विश्वास सारंग बोले – “मध्यप्रदेश के लिए गर्व का क्षण”

जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया:

मध्यप्रदेश के खेल जगत के लिए यह एक गौरवशाली क्षण है खेलो इंडिया पैरा गेम्स 2025 में प्रदेश के खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा का अद्भुत प्रदर्शन करते हुए दो रजत पदक जीतकर पूरे राज्य को गर्व से भर दिया। इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर प्रदेश के खेल मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने खिलाड़ियों को बधाई दी और कहा कि यह सफलता प्रदेश के पैरा खिलाड़ियों के लिए प्रेरणादायक साबित होगी।

शूटर रुबीना फ्रांसिस – मध्यप्रदेश की गोल्डन गर्ल का अद्भुत प्रदर्शन!

मध्यप्रदेश की स्टार पैरा शूटर रुबीना फ्रांसिस ने 10 मीटर एयर पिस्टल वीमेन SH-1 स्पर्धा में जबरदस्त प्रदर्शन कर रजत पदक अपने नाम किया। रुबीना अपनी अचूक निशानेबाजी के लिए जानी जाती हैं और उन्होंने एक बार फिर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। फाइनल राउंड में उन्होंने लगातार सटीक निशाने साधते हुए प्रतियोगिता को रोमांचक बना दिया। उनकी इस उपलब्धि ने प्रदेश के खेल प्रेमियों में जोश और उत्साह भर दिया।

एथलीट भरत रावत – भाला फेंक में ऐतिहासिक प्रदर्शन!

मध्यप्रदेश के प्रतिभाशाली पैरा एथलीट भरत रावत ने एफ-33 कैटेगरी की भाला फेंक प्रतियोगिता में कमाल का प्रदर्शन कर रजत पदक जीतकर प्रदेश को गौरवान्वित किया। भरत रावत की यह उपलब्धि पैरा स्पोर्ट्स के क्षेत्र में एक नया इतिहास रचने के समान है। फाइनल मुकाबले में उन्होंने जब अपना सर्वश्रेष्ठ थ्रो किया, तो पूरे स्टेडियम में तालियों की गड़गड़ाहट गूंज उठी।

खेल मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने विजेता खिलाड़ियों को बधाई देते हुए कहा, “यह जीत केवल एक पदक नहीं है, बल्कि यह संघर्ष, मेहनत और समर्पण का प्रतीक है। हमारे पैरा एथलीटों ने यह साबित कर दिया है कि अगर हौसले बुलंद हों, तो कोई भी चुनौती असंभव नहीं। प्रदेश सरकार खिलाड़ियों को हरसंभव सहयोग प्रदान कर रही है और आगे भी उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध रहेगी।”

Leave a Reply