लाड़ली बहनों के लिए अच्छी खबर! 10 नहीं, अब 9 नवंबर को ही खातों में आ जाएंगे 1250 रुपए, CM डॉ. मोहन यादव राशि करेंगे ट्रांसफर

You are currently viewing लाड़ली बहनों के लिए अच्छी खबर! 10 नहीं, अब 9 नवंबर को ही खातों में आ जाएंगे 1250 रुपए, CM डॉ. मोहन यादव राशि करेंगे ट्रांसफर

जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया:

मध्य प्रदेश की लाड़ली बहनों के लिए एक अच्छी खबर है! लाड़ली बहना योजना की 18वीं किस्त, जो 10 नवंबर को आने वाली थी, अब 9 नवंबर को ही ट्रांसफर कर दी जाएगी। दरअसल, 10 नवंबर को रविवार है, इसलिए सरकार ने शनिवार, 9 नवंबर को ही महिलाओं के खाते में पैसे ट्रांसफर करने का फैसला लिया है।

बता दें, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव शनिवार, 9 नवंबर को इंदौर दौरे पर रहेंगे। यहां वे राज्य स्तरीय कार्यक्रम में सिंगल क्लिक के माध्यम से 1.29 करोड़ लाड़ली बहनों के खाते में एक हजार पाँच सौ चौहत्तर करोड़ रुपए यानी कि हर एक के खाते में लाड़ली बहना योजना की 1250 रुपए की किश्त डालेंगे।

गौरतलब हो कि मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार ने 2023 के विधानसभा चुनाव से पहले लाड़ली बहना योजना शुरू की थी। योजना के तहत पहले हर महीने 1000 रुपए दिए जाते थे, लेकिन अगस्त में इसे बढ़ाकर 1250 रुपए कर दिया गया।

वहीं, इस महीने तय समय से पहले महिलाओं के खाते में ये राशि आने वाली है। ऐसे में महिलाओं को त्योहार के सीजन में कहीं न कहीं बड़ी राहत मिलेगी।

Leave a Reply