जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया:
ग्लोबल पॉप सेंसेशन लेडी गागा एक बार फिर चर्चा में हैं – इस बार उनके गाने या ड्रेस को लेकर नहीं, बल्कि एक ऐसे हादसे को लेकर जिसने उनके लाखों फैंस को चौंका दिया। दरअसल, लास वेगास में हुए उनके हालिया कॉन्सर्ट के दौरान वह मंच पर गिर गईं। इस पूरी घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है, जिसमें न केवल लेडी गागा बल्कि उनके साथ चल रहे कैमरामैन की फिसलने की कोशिश भी कैद है।
‘Vanish Into You’ गाते हुए जैसे ही लेडी गागा ब्लैक आउटफिट में पब्लिक बैरिकेड्स के बीचों-बीच एंट्री लेती हैं, कैमरामैन अचानक फिसल जाता है। लेडी गागा तुरंत उसे सहारा देती हैं, लेकिन कुछ ही कदम बाद खुद उनका संतुलन भी बिगड़ जाता है। मंच पर पहुंचने से पहले ही वो बुरी तरह से गिर जाती हैं। सामने बैठे दर्शकों के चेहरे पर हैरानी साफ नजर आती है, वहीं सुरक्षाकर्मी तुरंत उन्हें उठाकर स्टेज की ओर ले जाते हैं।
पहले भी हो चुका है ऐसा हादसा
ये पहला मौका नहीं है जब लेडी गागा किसी परफॉर्मेंस के दौरान गिरीं हों। अक्टूबर 2019 में लास वेगास के ही एक शो के दौरान वो एक फैन की गोद में बैठीं थीं। लेकिन मंच पर उस फैन का संतुलन बिगड़ गया और दोनों दर्शकों के बीच सीधे गिर पड़े। उस हादसे का वीडियो भी खूब वायरल हुआ था और सोशल मीडिया पर गागा का मज़ाक भी बनाया गया था।
फैंस भी रह गए दंग
घटना के समय मौजूद फैंस के मुताबिक, लेडी गागा की गिरावट बेहद तेज थी और कुछ पल के लिए ऐसा लगा जैसे उन्हें गंभीर चोट आई हो। हालांकि, सिंगर ने खुद को जल्द ही संभाला और स्टेज पर पहुंचकर परफॉर्मेंस पूरी की, जो उनके प्रोफेशनलिज़्म को दर्शाता है।
क्या गागा को लगी चोट?
घटना के तुरंत बाद गागा की टीम ने पुष्टि नहीं की कि उन्हें कोई गंभीर चोट लगी है या नहीं। हालांकि, कॉन्सर्ट खत्म होने के बाद गागा ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की जिसमें उनके पैर पर हल्का नीला निशान नजर आ रहा था। उन्होंने कैप्शन में लिखा – “शो मस्ट गो ऑन – और हमेशा जाएगा।”
सिर्फ गागा नहीं, और भी सितारे हो चुके हैं शिकार
यह कोई अनोखी घटना नहीं है। स्टेज पर परफॉर्म करते वक्त कई मशहूर सिंगर्स इस तरह की स्थितियों का शिकार हो चुके हैं। कुछ ही महीनों पहले, न्यूयॉर्क में परफॉर्मेंस के दौरान इंटरनेशनल सिंगर बिली आइलीश भी मंच से गिर गई थीं। उस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ था, जिसमें उन्हें चोट लगने की पुष्टि खुद उन्होंने पोस्ट के ज़रिए की थी।