नेपाल में फिर भड़का Gen Z का गुस्सा, केपी शर्मा ओली की पार्टी के कार्यकर्ताओं और युवाओं के बीच झड़प

You are currently viewing नेपाल में फिर भड़का Gen Z का गुस्सा, केपी शर्मा ओली की पार्टी के कार्यकर्ताओं और युवाओं के बीच झड़प

नेपाल में एक बार फिर जेन-Z का गुस्सा फिर फूट पड़ा है. नेपाल के कई जिलों से पुलिस और युवाओं के बीच भी झड़प देखने को मिल रही है. हालात बिगड़ते देख बारा जिले में रात 8 बजे तक कर्फ्यू लगा दिया गया है. पूर्व प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली की पार्टी के कार्यकर्ताओं और जेन-Z के टकराव के कारण ये स्थिति पैदा हुई है. तनाव इतना बढ़ा कि स्थिति को नियंत्रण में करने के लिए पुलिस को आंसू गैस के गोले फेंकने पड़े.

रैलियों के आयोजन के बाद हुई झड़प

पड़ोसी देश नेपाल में एक बार फिर जेन-Z का प्रोटेस्ट देखने को मिल रहा है. दरअसल बुधवार को नेपाल के बारा जिले में जेन-Z और पूर्व प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली की पार्टी कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ नेपाल – यूनिफाइड मार्क्सवादी लेनिनवादी (CPN-UML) और जेन-Z की रैलियों का आयोजन हुआ. इस दौरान दोनों ग्रुप के लोग आमने-सामने आ गए. जिसके कारण दोनों के बीच झड़प देखने को मिली. इसमें 6 जेन-Z युवा घायल हो गए.

गुरुवार को सुबह से ही सिमरा चौक पर प्रदर्शनकारियों की भीड़ इकट्ठा हो गई थी. जिसे खदेड़ने के लिए पुलिस को बल प्रयोग करना पड़ा. इसके बाद स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए कर्फ्यू लगा दिया.

‘UML के कार्यकर्ताओं पर नहीं की गई कार्रवाई’

हिंसक झड़प के बाद पुलिस ने 2 लोगों को गिरफ्तार किया है. वहीं Gen Z युवाओं का कहना है कि UML के कार्यकर्ताओं को खिलाफ शिकायत दर्ज की गई थी. पुलिस ने अभी तक आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया है. Gen-Z के जिला संयोजक सम्राट उपाध्याय ने कहा कि पुलिस ने
आरोपियों पर कार्रवाई नहीं की. जिसके कारण वे फिर प्रदर्शन करने सड़क पर उतर आए.

कार्यवाहक प्रधानमंत्री ने की शांति की अपील

वहीं जेन-Z प्रोटेस्ट के बाद नेपाल के कार्यवाहक प्रधानमंत्री सुशीला कार्की ने प्रदर्शनकारियों से शांति की अपील की है. सुशीला कार्की ने Gen-Z युवाओं और सभी पार्टी के लोगों से उकसावे से बचने के लिए कहा है. वहीं पुलिस का कहना है कि प्रदर्शन के दौरान किसी भी व्यक्ति को गंभीर चोट नहीं आई है और स्थिति को नियंत्रण में कर लिया गया है.

बता दें इसके पहले सितंबर में Gen-Z युवाओं ने बड़े पैमाने पर आंदोलन करके केपी शर्मा ओली की सरकार को उखाड़ फेंका था. जिसके बाद नेपाल के पूर्व मुख्य न्यायाधीश सुशीला कार्की को कार्यवाहक प्रधानमंत्री बनाया गया. अब नेपाल में मार्च 2026 में फिर से चुनाव कराए जाएंगे.

Leave a Reply