G7 समिट के लिए इटली पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की से मुलाकात की। मोदी ने जेलेंस्की को गले लगाया। इसके बाद दोनों नेताओं के बीच बैठक हुई। रूस-यूक्रेन जंग शुरू होने के बाद यह दूसरा मौका है जब मोदी जेलेंस्की से मिले हैं। इससे पहले पिछले साल दोनों नेताओं ने जापान में हुए G7 समिट में मुलाकात की थी। जेलेंस्की के अलावा मोदी ने फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों और ब्रिटेन के PM ऋषि सुनक से भी मुलाकात की है। वे देर शाम इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी से भी मिलेंगे, जो G7 समिट की मेजबानी कर रही हैं। PM मोदी लगातार 5वीं बार G7 समिट में शामिल हुए हैं। वे देर रात 3:30 बजे इटली पहुंचे थे। रूस-यूक्रेन जंग के बीच PM मोदी ने G7 के बैनर तले यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की से मुलाकात की है। PM मोदी ने उन्हें गले भी लगाया। इसके बाद दोनों नेताओं के बीच द्विपक्षीय बैठक हुई। इससे पहले PM मोदी ने पिछले साल भी जापान में G7 समिट के बैनर तले जेलेंस्की से मुलाकात की थी। इस दौरान मोदी ने कहा था कि रूस-यूक्रेन जंग का समाधान बातचीत के जरिए ही सुलझाया जा सकता है।
G7 समिट में जेलेंस्की से मिले PM मोदी, गले लगाया:सुनक-मैक्रों के साथ बैठक की
![You are currently viewing G7 समिट में जेलेंस्की से मिले PM मोदी, गले लगाया:सुनक-मैक्रों के साथ बैठक की](https://jantantra.in/wp-content/uploads/2024/06/gpfk2rwqaalj7d_1718319834.webp)
- Post author:Jantantra Editor
- Post published:June 14, 2024
- Post category:अभी अभी / देश / पॉपुलर
- Post comments:0 Comments