ड्रोन शो से लेकर सुरक्षा व्यवस्था तक: ममता कुलकर्णी और बॉलीवुड सितारों का महाकुंभ में आगमन, बाहरी गाड़ियों की एंट्री पर रोक; शाम को पहली बार होगा ड्रोन शो

You are currently viewing ड्रोन शो से लेकर सुरक्षा व्यवस्था तक: ममता कुलकर्णी और बॉलीवुड सितारों का महाकुंभ में आगमन, बाहरी गाड़ियों की एंट्री पर रोक; शाम को पहली बार होगा ड्रोन शो

जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया:

आज महाकुंभ के 12वें दिन संगम तट पर 10 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु डुबकी लगा चुके हैं और श्रद्धा की ये लहर लगातार बढ़ती जा रही है। खास बात ये है कि आज शाम को महाकुंभ में पहली बार ड्रोन शो होगा, जो श्रद्धालुओं और पर्यटकों के लिए एक नया आकर्षण बनेगा। डिप्टी सीएम केशव मौर्य भी आज महाकुंभ में मौजूद रहेंगे।

संगम तट पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए नावों का संचालन दो घंटे के लिए रोक दिया गया है, ताकि घाटों पर भीड़ को नियंत्रित किया जा सके और श्रद्धालु आराम से स्नान कर सकें। इस ऐतिहासिक आयोजन के दौरान सुरक्षा और व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए आज से बाहरी गाड़ियों की एंट्री पर रोक लगा दी गई है, जिससे श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके और उनके लिए बेहतर व्यवस्था की जा सके।

महाकुंभ में आज एक और खास नजारा देखने को मिला जब बॉलीवुड की जानी-मानी अदाकारा ममता कुलकर्णी भी इस महाकुंभ का हिस्सा बनीं। किन्नर अखाड़ा में जाकर, उन्होंने आचार्य महामंडलेश्वर डॉ. लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी से आशीर्वाद लिया। संतों की तरह भगवा कपड़े पहनकर, रुद्राक्ष की माला और भगवा झोला लिए ममता ने इस पवित्र आयोजन में भाग लिया। वहीं, राज्यसभा सांसद सुधा मूर्ति ने कहा- कुंभ की व्यवस्था बहुत अच्छी तरह से की गई है। यह स्वच्छ, सुरक्षित और डिजिटल है। यह मेरा पहला कुंभ था। व्यवस्थाएं बहुत अच्छी हैं। सभी सरकारें इस मॉडल का अनुसरण कर सकती हैं। यह बहुत अच्छा अनुभव था। इसके अलावा गोल्डन बाबा के नाम से प्रसिद्ध महामंडलेश्वर अरुण गिरी के शिष्य ने उन्हें 251 किलो सोने का सिंहासन भेंट किया।

महाकुंभ में आज सेक्टर 7 कैलाशपुरी मार्ग पर स्थित दादरा और नगर हवेली, दमनदीव और लक्षद्वीप के शिविर का भी उद्घाटन हुआ। ये शिविर प्रदेश सरकार के बुलावे पर कुंभ मेला में लगाए गए हैं। उद्घाटन का काम कमिश्नर विजय विश्वास पंत और पुलिस कमिश्नर तरुण गाबा ने किया। इस पवेलियन में प्रदेश की सांस्कृतिक धरोहर और परंपराओं को दिखाया गया है।

जानकारी के लिए बता दें कि आगामी मौनी अमावस्या पर दूसरा अमृत स्नान होना है। ऐसे में श्रद्धालुओं की सुरक्षित आवाजाही और ट्रैफिक को सुचारू बनाने के लिए मेला प्रशासन ने बड़े पैमाने पर तैयारियां की हैं। 10 करोड़ श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद को देखते हुए, प्रशासन ने सेक्टर स्तर पर श्रद्धालुओं को नियंत्रित करने के लिए निर्देश जारी किए हैं। इसमें यह साफ कहा गया है कि श्रद्धालुओं को जिस सेक्टर या जोन में लाया जाएगा, उन्हें वहीं से वापस भेजा जाएगा। किसी भी हाल में उन्हें संगम जोन या किसी अन्य जोन में जाने की अनुमति नहीं होगी। सभी एडीएम, एडिशनल एसपी, सीओ, एसडीएम और सेक्टर मजिस्ट्रेट को अपने क्षेत्र में सभी व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है।

Leave a Reply