पूर्व मंत्री कमल पटेल बने सांसद दुर्गादास उइके के प्रतिनिधि। कमल पटेल 5 बार के विधायक और दो बार के मंत्री रह चुके हैं।

You are currently viewing पूर्व मंत्री कमल पटेल बने सांसद दुर्गादास उइके के प्रतिनिधि। कमल पटेल 5 बार के विधायक और दो बार के मंत्री रह चुके हैं।

जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया:

पूर्व मंत्री कमल पटेल को बैतूल लोकसभा से सांसद और केंद्रीय मंत्री दुर्गादास उइके के सांसद प्रतिनिधि के रूप में चुना गया है। केंद्रीय राज्य मंत्री दुर्गादास उइके ने अपने लेटर हेड पर जारी पत्र में पटेल को हरदा जिले का सांसद प्रतिनिधि नियुक्त किया है।

बता दें, कमल पटेल पहली बार सांसद प्रतिनिधि के पद पर नियुक्त नहीं हुए हैं। इससे पहले वह 2014 से 2018 तक भी सांसद प्रतिनिधि रह चुके हैं। कमल पटेल एमपी की पिछली सरकार में कृषि मंत्री रह चुके हैं। वे हरदा विधानसभा से पांच बार विधायक रह चुके हैं। इसके अलावा, वे दो बार कैबिनेट मंत्री और एक बार राज्यमंत्री भी रह चुके हैं।

वहीं, सोमवार को हरदा पहुंचे सांसद उइके ने कहा, “हरदा में हमारे दोनों विधायक नहीं हैं। मोदी कैबिनेट में केंद्रीय राज्यमंत्री के रूप में मुझे जिम्मेदारी दी गई है। ऐसे में सबसे योग्यतम व्यक्ति, जो राजनैतिक, प्रशासनिक और संगठनात्मक ढांचे में राज्य और केंद्र सरकार की नीतियों और जनहितैषी योजनाओं को जिले के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने में महती भूमिका निभा सकता है, उन्हें सांसद प्रतिनिधि का दायित्व सौंपा गया है।”

Leave a Reply