मध्य प्रदेश में कोहरे का कहर: 3 दिनों तक ठंड और कोल्ड-डे अलर्ट, स्कूलों में छुट्टी का सुझाव!

You are currently viewing मध्य प्रदेश में कोहरे का कहर: 3 दिनों तक ठंड और कोल्ड-डे अलर्ट, स्कूलों में छुट्टी का सुझाव!

जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया:

मध्य प्रदेश में इस वक्त एक जबरदस्त कोहरे की चादर पसर गई है, जिससे प्रदेश का आधा हिस्सा इस समय कोहरे से ढंका हुआ है। रविवार सुबह 20 से ज्यादा जिलों में कहीं हल्का तो कहीं घना कोहरा छाया हुआ है, जिससे विजिबिलिटी भी बेहद कम हो गई है। मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 3 दिन प्रदेश में कोहरे और ठंड के चलते कोल्ड-डे का अलर्ट जारी किया गया है। शाजापुर, सीहोर, रायसेन, रतलाम और सिंगरौली में विशेष रूप से अलर्ट है।

इसके अलावा, मौसम विभाग ने पहली बार स्कूलों में छुट्टी करने का भी सुझाव दिया है, और अस्पतालों को पर्याप्त इलाज की व्यवस्था करने के लिए कहा है। बता दें, मऊगंज में तो स्थिति और भी गंभीर है, जहां तापमान 7 डिग्री और विजिबिलिटी सिर्फ 50 मीटर तक सीमित है। वहीं इंदौर में मौसम बिल्कुल साफ है और ठंड से राहत महसूस हो रही है।

वहीं, शनिवार को प्रदेश के 23 जिलों में कोहरा देखा गया, और ग्वालियर-चंबल क्षेत्र में तो विजिबिलिटी 50 मीटर से भी कम हो गई थी। जेट स्ट्रीम हवाओं की रफ्तार भी 241 किमी प्रति घंटा तक पहुंच गई है, जो बर्फीली हवाओं के साथ प्रदेश को और भी ठिठुराने का काम कर रही है।

बता दें, 20 जनवरी को ग्वालियर, श्योपुर, मुरैना, भिंड, दतिया, निवाड़ी, टीकमगढ़ और छतरपुर में कोहरे का असर रहेगा। वहीं, 21 जनवरी को ग्वालियर, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी, दतिया, भिंड, मुरैना और श्योपुर में कोहरा बढ़ने का अलर्ट है।

Leave a Reply