संगम नगरी में आस्था का सैलाब, 45 करोड़ श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी: 12 फरवरी माघ पूर्णिमा स्नान पर प्रशासन ने बनाया विशेष ट्रैफिक प्लान, पूरे शहर में ‘नो व्हीकल’ और ‘नो पार्किंग’ ज़ोन लागू

You are currently viewing संगम नगरी में आस्था का सैलाब, 45 करोड़ श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी: 12 फरवरी माघ पूर्णिमा स्नान पर प्रशासन ने बनाया विशेष ट्रैफिक प्लान, पूरे शहर में ‘नो व्हीकल’ और ‘नो पार्किंग’ ज़ोन लागू

जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया:

संगम नगरी प्रयागराज में 13 जनवरी से अब तक 45 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु पवित्र स्नान कर चुके हैं। आज दोपहर 2 बजे तक ही 95.58 लाख भक्तों ने संगम में डुबकी लगाई। पूरे मेला क्षेत्र में भक्तों की अपार भीड़ उमड़ रही है, जिससे हर तरफ सिर्फ आस्था की लहरें नजर आ रही हैं। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए प्रशासनिक अमला पूरी तरह से मुस्तैद है। प्रयागराज के कमिश्नर विजय विश्वास पंत और DIG अजय पाल शर्मा खुद सड़कों पर उतरकर व्यवस्थाएं संभाल रहे हैं।

इसी बीच लोग माघ पूर्णिमा स्नान को लेकर उत्साहित हैं। ऐसे में प्रशासन ने प्रयागराज में नई ट्रैफिक व्यवस्था लागू कर दी है। 11 फरवरी की शाम 5 बजे से 12 फरवरी तक मेले में कोई भी वाहन नहीं चलेगा। पूरे शहर को ‘नो व्हीकल’ और ‘नो पार्किंग’ ज़ोन घोषित कर दिया गया है। ANPR और AI-सक्षम कैमरों से वाहनों की निगरानी की जा रही है। साथ ही गलत तरीके से पार्क किए गए वाहनों को क्रेन से हटाया जा रहा है। कल्पवासियों के भी वाहनों को अंदर जाने की अनुमति नहीं होगी। सिर्फ प्रशासनिक अधिकारियों की गाड़ी और स्वास्थ्य विभाग के वाहन चलेंगे। VVIP पास भी रद्द कर दिए गए हैं। इसके अलावा माघी पूर्णिमा पर अक्षयवट और लेटे हनुमान मंदिर भी बंद रहेगा।

बता दें, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी सोमवार को महाकुंभ की व्यवस्थाओं की समीक्षा करते हुए 52 नए IAS, IPS और PCS अफसरों को तत्काल तैनात करने के निर्देश दिए हैं। STF चीफ अमिताभ यश को विशेष विमान से प्रयागराज भेजा गया है। योगी ने कहा, “माघ पूर्णिमा पर ट्रैफिक और भीड़ प्रबंधन के नियम सख्ती से लागू करें। कहीं भी जाम नहीं लगना चाहिए।”

भक्ति में सराबोर श्रद्धालु, महाकुंभ में दिखी बॉलीवुड हस्ती

भक्ति की इस अलौकिक यात्रा में फिल्म अभिनेता आशुतोष राणा ने भी संगम में पुण्य स्नान किया। उनके अलावा, जितेंद्र सिंह उर्फ पूर्व वसीम रिजवी ने भी स्नान कर सनातन धर्म की महिमा को बढ़ाने की बात कही।

बता दें, महाकुंभ 2025 अब अपने अंतिम पड़ाव की ओर बढ़ रहा है, लेकिन हर दिन श्रद्धा की नई लहरें संगम में आ रही हैं। प्रशासन की पूरी कोशिश है कि हर श्रद्धालु को दिव्य और अविस्मरणीय अनुभव मिले। 12 फरवरी को माघी पूर्णिमा के स्नान पर्व पर प्रशासन की ओर से सुबह 8 बजे संगम पर श्रद्धालुओं पर हेलिकॉप्टर से फूल बरसाए जाएंगे।

Leave a Reply