टी-20 सीरीज का पहला मैच: 13 साल बाद कोलकाता के ईडन गार्डन्स में आमने-सामने होंगे भारत और इंग्लैंड

You are currently viewing टी-20 सीरीज का पहला मैच: 13 साल बाद कोलकाता के ईडन गार्डन्स में आमने-सामने होंगे भारत और इंग्लैंड

जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया:

13 साल के लंबे इंतजार के बाद, भारत और इंग्लैंड की टीमें आज कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डन्स स्टेडियम में आमने-सामने होंगी। यह मुकाबला 5 मैचों की टी-20 सीरीज का पहला मैच है, और दोनों टीमें इसे जीतकर सीरीज में बढ़त बनाने का प्रयास करेंगी। आखिरी बार 2011 में यहां खेले गए मैच में इंग्लैंड ने भारत को 6 विकेट से हराया था। इस बार टीम इंडिया इस हार का बदला लेने और घरेलू मैदान पर अपनी बादशाहत साबित करने उतरेगी।

मैच की अहम जानकारी

  • तारीख: 22 जनवरी, 2025
  • स्थान: ईडन गार्डन्स, कोलकाता
  • समय: टॉस- 6:30 PM, मैच स्टार्ट- 7:00 PM

भारत: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अक्षर पटेल, संजू सैमसन, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, हार्दिक पंड्या, नीतीश रेड्डी, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी।

इंग्लैंड: जोस बटलर (कप्तान), बेन डकेट, फिल साल्ट, हैरी ब्रूक, लियम लिविंगस्टन, जैकब बेथेल, जैमी ओवरटन, गस एटकिंसन, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद, मार्क वुड।

जानकारी के लिए बता दें, भारत और इंग्लैंड के बीच अब तक कुल 24 टी-20 मुकाबले खेले गए, जिसमें टीम इंडिया ने 13 और इंग्लैंड ने 11 मैच जीते हैं। भारत में खेले गए 11 मैचों में भी भारत आगे है, 6 में जीत दर्ज की है। हालांकि, इंग्लैंड ने भारत में आखिरी टी-20 सीरीज 2011 में जीती थी। बता दें, भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की इस मैच से वापसी हो सकती है।

Leave a Reply