जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया:
मध्यप्रदेश में इस बार गर्मी ने अपनी दस्तक कुछ अलग ही अंदाज में दी है। जैसे-जैसे चैत्र मास की प्रचंड दोपहरी बढ़ रही है, वैसे-वैसे सूर्यदेव अपनी प्रखरता से समस्त प्रदेश को तप्त कर रहे हैं। बुधवार को पहली बार 7 शहरों में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस को पार कर गया, जिससे लोगों को भीषण गर्मी का सामना करना पड़ा। नर्मदापुरम, रतलाम, बड़वानी, नौगांव, शिवपुरी, गुना और दमोह में सूर्य की प्रचंड किरणों ने यह संकेत दे दिया कि इस बार गर्मी की ऋतु अत्यधिक तीव्र हो सकती है। वहीं, भोपाल, इंदौर, ग्वालियर और उज्जैन भी इस ताप से अछूते नहीं रहे।
मौसम विभाग के अनुसार, बुधवार को नर्मदापुरम में 40.9°C, रतलाम में 40.2°C, तालुन (बड़वानी) में 40.2°C, नौगांव (छतरपुर), शिवपुरी, गुना और दमोह में 40°C का तापमान दर्ज किया गया। इन शहरों में तीखी धूप और गर्म हवाओं के कारण लोगों को दोपहर के समय घरों से बाहर निकलने में मुश्किल हुई।
इसके अलावा, 13 अन्य शहरों—ग्वालियर, उज्जैन, खजुराहो, धार, टीकमगढ़, मंडला, सागर, सतना, शाजापुर, उमरिया, सिवनी, खरगोन और बैतूल में तापमान 39°C या उससे अधिक रहा। प्रमुख शहरों की स्थिति देखें तो ग्वालियर में 39.9°C, उज्जैन में 39°C, भोपाल में 38.8°C, इंदौर में 38.2°C और जबलपुर में 38°C दर्ज किया गया।
मौसम विभाग के अनुसार, 30 और 31 मार्च को प्रदेश के कई इलाकों में लू (Heat Wave) चल सकती है। खासतौर पर मालवा-निमाड़ क्षेत्र, जिसमें इंदौर और उज्जैन संभाग के जिले—रतलाम, उज्जैन, खरगोन, खंडवा और धार शामिल हैं, में लू का असर देखा जा सकता है। आमतौर पर किसी स्थान पर तापमान 40°C से अधिक या सामान्य से 4.6°C ज्यादा हो तो इसे हीट वेव की स्थिति माना जाता है। इस स्थिति में लोगों को अतिरिक्त सावधानी बरतने की जरूरत होती है।
मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि मार्च से गर्मी का सीजन आधिकारिक रूप से शुरू हो जाता है, लेकिन सबसे ज्यादा गर्मी अप्रैल और मई में पड़ती है। मौसम विभाग के मुताबिक, मार्च से मई तक 15 से 20 दिन हीट वेव चलने का अनुमान है, जबकि अप्रैल और मई में इसका असर सबसे अधिक रहेगा। इन दो महीनों में 30 से 35 दिन तक गर्म हवाएं चल सकती हैं, जिससे लोगों को लू लगने का खतरा बढ़ जाएगा।
अगले दो दिन कैसा रहेगा मौसम?
➡ 27 मार्च – दिन और रात के तापमान में 2 से 3 डिग्री की गिरावट हो सकती है।
➡ 28 मार्च – तापमान में और अधिक गिरावट होने की संभावना है। भोपाल, इंदौर, उज्जैन और ग्वालियर जैसे शहरों में पारा 38°C के आसपास रह सकता है।