आमिर खान को गुरु नानक जी के रूप में दिखाने वाला फर्जी टीजर वायरल, सिख समुदाय में रोष; भाजपा नेता ने SGPC से की कार्रवाई की मांग

You are currently viewing आमिर खान को गुरु नानक जी के रूप में दिखाने वाला फर्जी टीजर वायरल, सिख समुदाय में रोष; भाजपा नेता ने SGPC से की कार्रवाई की मांग

जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया:

सोशल मीडिया की दुनिया में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां यूट्यूब पर ‘टी-सीरीज’ के नाम से फर्जी अकाउंट बनाकर एक विवादित पोस्टर और टीजर वायरल किया जा रहा है। इस फर्जी टीजर में अभिनेता आमिर खान को सिख धर्म के प्रथम गुरु, श्री गुरु नानक देव जी के स्वरूप में दिखाया गया है। इस हरकत से सिख समुदाय में गहरी नाराजगी देखी जा रही है। भाजपा के वरिष्ठ प्रवक्ता और पंजाब से जुड़े नेता प्रितपाल सिंह बलियावाल ने इस पर सख्त आपत्ति जताई है और शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (SGPC) से इस पूरे मामले पर तुरंत एक्शन लेने की मांग की है।

प्रितपाल सिंह बलियावाल ने इस फर्जीवाड़े को एक “सोची-समझी साजिश” करार दिया है, जिसका मुख्य उद्देश्य सिख समुदाय की धार्मिक भावनाओं को आहत करना और देश के सांप्रदायिक सौहार्द को बिगाड़ना है। उन्होंने बताया कि फर्जी यूट्यूब चैनल ने टी-सीरीज के बड़े ब्रांड नेम का दुरुपयोग करते हुए इस आपत्तिजनक कंटेंट को वायरल किया। भाजपा नेता ने पंजाब पुलिस, साइबर सेल और साइबर सुरक्षा एजेंसियों से अपील की है कि इस साजिश में शामिल लोगों के आईपी एड्रेस और मैक एड्रेस का पता लगाया जाए और दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए।

इस पूरे फर्जी टीजर का विश्लेषण करने पर सामने आया कि वीडियो में AI (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) का इस्तेमाल करते हुए आमिर खान के चेहरे को गुरु नानक देव जी के स्वरूप में मोर्फ किया गया है। हालांकि टीजर के शुरू होने से पहले एक डिस्क्लेमर जरूर दिया गया था, जिसमें लिखा गया कि यह वीडियो केवल एक फैन द्वारा बनाया गया कॉन्सेप्ट है और इसका किसी भी प्रोडक्शन हाउस, अभिनेता या स्टूडियो से कोई आधिकारिक संबंध नहीं है। बावजूद इसके, इस तरह के संवेदनशील धार्मिक प्रतीकों से छेड़छाड़ को सिख समुदाय और देश के अन्य वर्गों ने बेहद गंभीरता से लिया है।

प्रितपाल सिंह बलियावाल ने आमिर खान प्रोडक्शंस से भी अपील की है कि वे सामने आकर इस फर्जी टीजर का स्पष्ट खंडन करें और साफ करें कि उनका इस टीजर से कोई लेना-देना नहीं है। साथ ही उन्होंने SGPC और उसके प्रधान एडवोकेट हरजिंदर सिंह धामी से मांग की है कि ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए सख्त कदम उठाए जाएं, ताकि भविष्य में किसी भी धर्म के प्रतीक चिन्हों या महापुरुषों के साथ इस तरह की अनैतिक हरकतें न हो सकें।

Leave a Reply