Fact Check Exclusive: ऑपरेशन सिंदूर के बाद अफवाहों की आई बाढ़, PIB ने खोली फर्जी खबरों की पोल; कहा – फैक्ट चेक किए बिना शेयर न करें!

You are currently viewing Fact Check Exclusive: ऑपरेशन सिंदूर के बाद अफवाहों की आई बाढ़, PIB ने खोली फर्जी खबरों की पोल; कहा – फैक्ट चेक किए बिना शेयर न करें!

जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया:

भारत और पाकिस्तान के बीच जारी तनावपूर्ण हालातों के बीच सोशल मीडिया पर फर्जी खबरों की बाढ़ गई है। खासतौर पर पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत द्वारा ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर की गई जवाबी कार्रवाई के बाद लोग असत्यापित खबरें तेजी से शेयर कर रहे हैं। लेकिन इन खबरों की सच्चाई जानना बेहद ज़रूरी है। इसी को ध्यान में रखते हुए भारत सरकार की प्रेस इंफॉर्मेशन ब्यूरो (PIB) ने इन वायरल हो रही खबरों का फैक्ट चेक किया, जिनमें से अधिकांश को पूरी तरह फेक और भ्रामक करार दिया गया है।

ATM बंद की अफवाह निकली फर्जी!

सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा एक मैसेज दावा करता है कि पाकिस्तान की ओर से किए गए साइबर हमले की वजह से देशभर में दो से तीन दिन के लिए ATM बंद रहेंगे, और इसका असर 74 देशों पर पड़ेगा। यही नहीं, दावा किया गया कि यह जानकारी बीबीसी रेडियो ने दी है। PIB Fact Check ने इस मैसेज को पूरी तरह फेक बताते हुए लोगों से आग्रह किया है कि वे इस तरह की खबरों को फैलाएं और ही उन पर भरोसा करें।

हवाई अड्डों पर प्रवेश प्रतिबंध की खबर भी झूठी!

एक अन्य फेक पोस्ट में दावा किया गया कि भारत-पाक युद्ध के हालातों के चलते देश के सभी हवाई अड्डों पर प्रवेश प्रतिबंध लगा दिया गया है। लेकिन PIB ने साफ किया है कि केंद्र सरकार या किसी भी सरकारी एजेंसी ने ऐसा कोई आदेश नहीं दिया है। यह खबर भी जनता को भ्रमित करने के मकसद से फैलाई गई है।

हजीरा पोर्ट पर हमला नहीं, पुराना वीडियो वायरल!

गुजरात के हजीरा पोर्ट पर पाकिस्तान द्वारा हमले की एक वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हुई। इस वीडियो को वर्तमान का बताकर साझा किया जा रहा था। लेकिन PIB की जांच में सामने आया कि यह वीडियो 7 जुलाई 2021 को एक तेल टैंकर में हुए धमाके का है। इसे वर्तमान हमले के नाम पर फैला कर लोगों में दहशत पैदा की जा रही है।

जम्मू एयरफोर्स बेस पर धमाका—एक और फर्जी खबर!

सोशल मीडिया पर एक और भ्रामक पोस्ट वायरल हुई, जिसमें दावा किया गया कि जम्मू एयरफोर्स बेस पर धमाका हुआ है। जब PIB ने इस वीडियो और इमेज की पड़ताल की तो यह अगस्त 2021 के काबुल धमाके की तस्वीर निकली, जिसे अब के हालातों से जोड़कर सोशल मीडिया पर फैलाया जा रहा है।

 PIB की अपील: जिम्मेदारी से करें सोशल मीडिया का उपयोग

PIB ने आम जनता से अपील की है कि वे सोशल मीडिया पर वायरल हो रही किसी भी खबर को फैक्ट चेक किए बिना शेयर करें। खासतौर पर सेना की गतिविधियों, बॉर्डर की स्थिति, या सुरक्षा एजेंसियों से जुड़ी खबरों पर विशेष सावधानी बरतें। भ्रामक पोस्ट केवल अफरा-तफरी फैलाने का काम करती हैं, जो देश की आंतरिक सुरक्षा के लिए नुकसानदेह हो सकती हैं।

Leave a Reply