परीक्षा की टेंशन खत्म! पीएम मोदी से मिल रहे हैं सक्सेस टिप्स, भोपाल में ‘परीक्षा पे चर्चा’ का हो रहा लाइव प्रसारण: MP से 18 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स हुए शामिल

You are currently viewing परीक्षा की टेंशन खत्म! पीएम मोदी से मिल रहे हैं सक्सेस टिप्स, भोपाल में ‘परीक्षा पे चर्चा’ का हो रहा लाइव प्रसारण: MP से 18 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स हुए शामिल

जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया:

देशभर के स्टूडेंट्स के लिए परीक्षा के तनाव को कम करने और उन्हें आत्मविश्वास से भरने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर ‘परीक्षा पे चर्चा’ कर रहे हैं। इस बार यह आयोजन और भी खास हो गया है, क्योंकि मध्य प्रदेश से ही 18 लाख 27 हजार स्टूडेंट्स, टीचर्स और पेरेंट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया है – यानी पूरे देश में परीक्षा का जोश चरम पर है।

दिल्ली के भारत मंडपम, प्रगति मैदान में हो रहे इस कार्यक्रम में पीएम मोदी दसवीं और बारहवीं के छात्रों से बातचीत कर रहे हैं, उन्हें परीक्षा की चुनौतियों से निपटने के स्मार्ट तरीके बता रहे हैं और तनावमुक्त होकर सफलता पाने के टिप्स दे रहे हैं।

जानकारी के लिए बता दें, इस बार सिर्फ पीएम मोदी ही नहीं, बल्कि कई मशहूर हस्तियां भी छात्रों को एग्जाम टिप्स देंगी। इस बार परीक्षा पे चर्चा में दीपिका पादुकोण, एमसी मैरी कॉम, विक्रांत मेसी, सद्गुरु, अवनि लेखरा, भूमि पेडनेकर, राधिका गुप्ता, सोनाली सभरवाल, टेक्निकल गुरुजी और रुजुता दिवेकर जैसे बड़े नाम शामिल होंगे। ये सभी अपने जीवन के संघर्षों और सफलताओं की कहानियां साझा करेंगे और छात्रों को तनावमुक्त परीक्षा देने के लिए टिप्स देंगे।

बता दें, राजधानी भोपाल के सुभाष उत्कृष्ट स्कूल में भी इस कार्यक्रम का लाइव प्रसारण किया गया, जहां स्कूल शिक्षा मंत्री राव उदय प्रताप सिंह, शिक्षा सचिव डॉ. संजय गोयल समेत कई अधिकारी विद्यार्थियों के साथ मौजूद रहे। प्रदेशभर के SCERT और DIETs में इसे बड़े पैमाने पर लाइव दिखाया गया, ताकि हर स्टूडेंट इस मोटिवेशनल सेशन का फायदा उठा सके।

2018 से जारी सफलता की ये खास परंपरा!
‘परीक्षा पे चर्चा’ की शुरुआत 2018 में हुई थी, और यह लगातार आठवीं बार है जब प्रधानमंत्री स्टूडेंट्स के साथ सीधा संवाद कर रहे हैं। हर साल लाखों छात्र इस कार्यक्रम का बेसब्री से इंतजार करते हैं, क्योंकि यह सिर्फ एक इवेंट नहीं, बल्कि एग्जाम वॉरियर्स के लिए एक एनर्जी बूस्टर है!

Leave a Reply