साइकिल पर निकले ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, सब्जी खरीदी, मोलभाव किया और जनता से जुड़े – अनोखे अंदाज में दिया बड़ा संदेश

You are currently viewing साइकिल पर निकले ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, सब्जी खरीदी, मोलभाव किया और जनता से जुड़े – अनोखे अंदाज में दिया बड़ा संदेश

जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया:

ग्वालियर की सड़कों पर रविवार सुबह एक अलग ही नज़ारा देखने को मिला। ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, जिनकी सादगी और अनोखे अंदाज के किस्से पहले भी सुर्खियों में रह चुके हैं, इस बार साइकिल पर सवार होकर शहर भ्रमण पर निकले। उनके पीछे समर्थकों की पूरी फौज भी साइकिलों पर दौड़ पड़ी, जिससे पूरे शहर में यह चर्चा का विषय बन गया। मंत्री ने जनता से सीधे संवाद किया, सब्जी मंडी में जाकर सामान खरीदा, मोलभाव किया और ऊपर से धनिया भी फ्री में डलवाने की जिद कर बैठे।

साइकिल उठाई और पहुंच गए सब्जी मंडी

न्यू कॉलोनी स्थित अपने आवास से निकलते ही मंत्री तोमर ने महंगी गाड़ियों को छोड़ सीधा साइकिल उठाई और ग्वालियर के इंटक मैदान की तरफ निकल पड़े। रास्ते में कई लोग उन्हें देखकर हैरान रह गए। एक मंत्री, वो भी बिना किसी तामझाम के, साइकिल चलाते हुए? देखते ही देखते उनके समर्थक भी उनके साथ हो लिए, और कुछ ही देर में एक पूरा साइकिल काफिला ग्वालियर की सड़कों पर दौड़ने लगा।

जब मंत्री सब्जी मंडी पहुंचे, तो आम ग्राहकों की तरह दुकानों पर जाकर उन्होंने सब्जियों के दाम पूछे, मोलभाव किया और आखिरकार लौकी, आलू, प्याज, टमाटर और तरबूज खरीद ही लिया। मज़े की बात यह रही कि जब उन्होंने सब्जी के दाम तय कर लिए, तो उन्होंने हंसते हुए दुकानदार से कहा,
“भैया, ऊपर से धनिया तो डाल ही दो, ऐसे कैसे?”

सब्जी विक्रेताओं ने पैसे लेने से इनकार किया, लेकिन मंत्री ने ज़िद पकड़ ली और जबरदस्ती भुगतान कर दिया। सब्जी मंडी से निकलकर मंत्री तोमर जनता से मिलने निकल पड़े। उन्होंने अपने इस साइकिल भ्रमण का मुख्य उद्देश्य भी बताया – पर्यावरण संरक्षण। उन्होंने कहा, “प्रदूषण मुक्त समाज बनाने के लिए हमें साइकिल का अधिक से अधिक उपयोग करना चाहिए। मेरी अपील है कि सप्ताह में कम से कम एक दिन लोग बाइक और कार की जगह साइकिल अपनाएं, जिससे हमारा पर्यावरण स्वच्छ और शुद्ध बना रहे।”

Leave a Reply