गुरुग्राम में फायरिंग से दहला एल्विश यादव का घर, भाऊ गैंग ने ली जिम्मेदारी: घर पर मिले 12 से ज्यादा गोलियों के निशान, मां और केयरटेकर बाल-बाल बचे!

You are currently viewing गुरुग्राम में फायरिंग से दहला एल्विश यादव का घर, भाऊ गैंग ने ली जिम्मेदारी: घर पर मिले 12 से ज्यादा गोलियों के निशान, मां और केयरटेकर बाल-बाल बचे!

जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया:

गुरुग्राम के वजीराबाद गांव में रहने वाले मशहूर यूट्यूबर और बिग बॉस OTT-2 के विजेता एल्विश यादव के घर पर रविवार सुबह (17 अगस्त) करीब 6 बजे ताबड़तोड़ फायरिंग हुई। बाइक पर सवार तीन बदमाशों ने एल्विश के घर पर एक के बाद एक गोलियां चलाईं। पुलिस को मौके से 24 गोलियों के खोल बरामद हुए हैं।

गोलियां घर की बालकनी, खिड़कियों, दरवाजों और दीवारों पर लगीं। घटना के समय एल्विश घर पर मौजूद नहीं थे, लेकिन उनकी मां सुषमा यादव और एक केयरटेकर अंदर मौजूद थे। गोलीबारी घर के बाहर और ग्राउंड तथा फर्स्ट फ्लोर पर हुई, जबकि एल्विश दूसरे फ्लोर पर रहते हैं। इस वजह से परिवार की जान बच गई।

भाऊ गैंग ने सोशल मीडिया पर ली जिम्मेदारी

फायरिंग की जिम्मेदारी कुख्यात भाऊ गैंग ने सोशल मीडिया पोस्ट डालकर ली। गैंगस्टरों नीरज फरीदपुर और भाऊ रिटौलिया ने एल्विश को चेतावनी देते हुए लिखा कि उसने बैटिंग एप (सट्टा एप) का प्रमोशन कर कई घर बर्बाद किए, इसलिए उसे सबक सिखाने के लिए यह हमला किया गया।

गैंग ने अन्य कंटेंट क्रिएटर्स और इन्फ्लुएंसर्स को भी धमकी देते हुए कहा कि – “जो भी सोशल मीडिया पर सट्टे का प्रचार करेगा, उसे गोली या कॉल कभी भी मिल सकती है। तैयार रहो।”

घर पर मिले 12 से ज्यादा गोलियों के निशान

पुलिस जांच में सामने आया है कि घर पर 12 से अधिक जगह गोलियों के निशान मिले हैं। खिड़की के शीशे टूट गए हैं और छत व दरवाजों पर भी बुलेट के निशान स्पष्ट दिख रहे हैं। पुलिस का मानना है कि जिस तरह से फायरिंग की गई, उससे हमलावर प्रोफेशनल शूटर लगते हैं, जो किसी बड़े गिरोह से जुड़े हो सकते हैं।

एल्विश यादव के पिता राम अवतार यादव ने कहा – “हमलावरों ने लगभग 25 से 30 राउंड फायरिंग की। घर के बाहर खड़े होकर लगातार गोलियां चलाईं और फिर मौके से फरार हो गए।”

गुरुग्राम पुलिस की प्रतिक्रिया

गुरुग्राम पुलिस प्रवक्ता संदीप कुमार ने बताया कि घटना की जांच क्राइम ब्रांच और थाना सेक्टर-56 पुलिस कर रही है।

  • तीन हमलावर एक ही बाइक पर आए थे।

  • फायरिंग ग्राउंड और फर्स्ट फ्लोर पर की गई।

  • अभी तक यह स्पष्ट नहीं है कि हमलावर कहां से आए और किस दिशा में फरार हुए।

एल्विश यादव – विवादों और लोकप्रियता से घिरा नाम

25 वर्षीय एल्विश यादव देश के सबसे पॉपुलर यूट्यूबर्स में से एक हैं। उनके यूट्यूब पर 14.5 मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइबर्स और इंस्टाग्राम पर 15.6 मिलियन फॉलोअर्स हैं। वे दिल्ली के हंसराज कॉलेज से बीकॉम कर चुके हैं। उनके पिता टीचर हैं और मां हाउसवाइफ।

  • एल्विश ने 2016 से यूट्यूब पर वीडियो बनाना शुरू किया।

  • बॉलीवुड सेलेब्स को रोस्ट करने से वे वायरल हुए।

  • सोशल मीडिया पर उन्हें “राव साहब” के नाम से भी जाना जाता है।

  • बिग बॉस OTT-2 में वाइल्ड कार्ड से एंट्री लेकर विनर बनने वाले वे पहले कंटेस्टेंट बने।

विवादों से रहा है नाता

एल्विश कई बार विवादों में फंसे हैं –

  • 2023 में उन्हें 1 करोड़ की फिरौती की धमकी मिली थी।

  • नवंबर 2023 में नोएडा रेव पार्टी केस में गिरफ्तार हुए, जहाँ से सांप और जहर बरामद हुआ।

  • मार्च 2024 में यूट्यूबर मैक्सटर्न (सागर ठाकुर) से झगड़े में खुद ने थप्पड़ मारने की बात स्वीकार की।

  • 2024 में ही एंटरटेनर्स क्रिकेट लीग के दौरान उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई थी।

Leave a Reply