जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया:
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर महिला शक्ति का अनोखा प्रदर्शन देखने को मिला, जब शक्तिस्वरूपा महिला सुरक्षाकर्मियों ने सुरक्षा व्यवस्था की बागडोर अपने हाथों में ली। दरअसल, अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर पूरे दिन मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की सुरक्षा व्यवस्थाओं की ज़िम्मेदारी महिला सुरक्षा कर्मियों ने संभाल रखी है।
बता दें, एक पोस्ट के जरिए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इसकी जानकारी दी। उन्होंने कुछ फोटोज़ पोस्ट कर लिखा, “शक्ति से समृद्धि है, शक्ति से सुरक्षा भी… आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर शक्तिस्वरूपा महिला सुरक्षाकर्मियों ने कारकेड सहित अन्य सीएम सुरक्षा व्यवस्थाओं की कमान संभाल रखी है। सुरक्षा की जिम्मेदारी उप पुलिस अधीक्षक सुश्री बिट्टू शर्मा के पास है, वहीं मेरे वाहन का संचालन इंस्पेक्टर सुश्री इरशाद अली के हाथों में है।” वहीं, ओएसडी का दायित्व श्रीलेखा क्षोत्रीय निभा, प्रेस अधिकारी की जिम्मेदारी बिंदु सुनील और सोनिया परिहार के पास है।
बात दें, इस विशेष अवसर पर सुरक्षा की कमान उप पुलिस अधीक्षक (DSP) बिट्टू शर्मा के नेतृत्व में सौंपी गई, जबकि वाहन संचालन की ज़िम्मेदारी महिला इंस्पेक्टर इरशाद अली ने निभाई। यह कदम महिलाओं की शक्ति, समर्पण और कर्तव्यनिष्ठा को दर्शाता है, जो न केवल समाज की सुरक्षा में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं बल्कि महिला सशक्तिकरण का संदेश भी दे रही हैं।
गौरतलब है कि अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी यह घोषणा की है कि उनके सोशल मीडिया अकाउंट उन महिलाओं द्वारा चलाए जाएंगे, जिन्होंने विभिन्न क्षेत्रों में अपनी अद्वितीय पहचान बनाई है। प्रधानमंत्री ने कहा, “महिला दिवस पर हम अपनी नारी शक्ति को नमन करते हैं! हमारी सरकार ने हमेशा महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए काम किया है, जो हमारी योजनाओं और कार्यक्रमों में स्पष्ट रूप से दिखाई देता है।” उन्होंने बताया कि आज के दिन उनके सोशल मीडिया अकाउंट उन महिलाओं द्वारा संचालित किए जाएंगे, जिन्होंने विभिन्न क्षेत्रों में अपनी विशिष्ट पहचान बनाई है।