जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया:
बीना के पास एक दिल दहला देने वाली घटना ने सभी को झकझोर दिया। बुधवार दोपहर को आगासौद थाना क्षेत्र के देहरी और सेमरखेड़ी गांव के बीच एक मारुति वैन में अचानक भीषण आग लग गई। वैन में सवार ड्राइवर बाहर निकल नहीं सका और जलती वैन में जिंदा जल गया। आग इतनी भयानक थी कि शव पूरी तरह जल चुका है और मृतक की पहचान करना तक मुश्किल हो गया है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, वैन सड़क किनारे एक खेत की फेंसिंग में फंस गई थी। गाड़ी ड्राइवर की ओर से फंसने की वजह से वह बाहर निकलने में असमर्थ रहा। वहीं, वैन में संभवतः गैस किट लगी होने की आशंका जताई जा रही है। जैसे ही वैन फंसी, अचानक उसमें आग लग गई और चंद मिनटों में ही आग ने पूरी वैन को अपनी चपेट में ले लिया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि वैन से ड्राइवर की चीख-पुकार की आवाजें आती रहीं, लेकिन आग की तीव्रता के कारण कोई भी पास नहीं जा सका और देखते ही देखते वैन जलकर खाक हो गई।
घटना के बाद आगासौद थाना पुलिस मौके पर पहुंची और वैन की जांच शुरू की। वैन का रजिस्ट्रेशन नंबर MP04 CB 2153 है, जो खुरई तहसील के ग्राम कन्नाखेड़ी निवासी प्रहलाद सिंह पिता बखत सिंह ठाकुर के नाम पर दर्ज है। पुलिस की एक टीम पहचान के लिए कन्नाखेड़ी रवाना हो चुकी है, ताकि यह स्पष्ट हो सके कि जलने वाला व्यक्ति प्रहलाद सिंह ही है या कोई और।
स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि यह वैन क्षेत्र में किराना सामग्री बेचने आया करती थी, लेकिन वैन चलाने वाले शख्स का नाम और पहचान उन्हें स्पष्ट रूप से मालूम नहीं है। जिस खेत की फेंसिंग में फंसने के कारण यह हादसा हुआ, वह देहरी गांव के किसान कैलाश पटेल का बताया जा रहा है।
अब तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि वैन में आग कैसे लगी – क्या यह गैस लीक का मामला था, शॉर्ट सर्किट या कोई अन्य कारण। पुलिस ने वैन को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है और फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया गया है ताकि सटीक कारणों का पता लगाया जा सके।