जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया:
टीम इंडिया के पूर्व हेड कोच और ‘द वॉल’ के नाम से मशहूर राहुल द्रविड़ को लेकर बेंगलुरु की सड़कों पर मंगलवार की शाम अचानक हलचल मच गई। इंडियन एक्सप्रेस जंक्शन से हाई ग्राउंड्स की ओर जा रहे द्रविड़ की कार को एक लोडिंग ऑटो ने पीछे से टक्कर मार दी। इस हादसे में कोई घायल नहीं हुआ, लेकिन जो हुआ उसने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया!
राहुल द्रविड़ Vs ऑटो ड्राइवर – सड़क पर जमकर हुई बहस!
घटना के बाद राहुल द्रविड़ को ऑटो ड्राइवर से बहस करते हुए देखा गया। एक राहगीर ने इस पूरी घटना का वीडियो बना लिया, जिसमें द्रविड़ अपनी मातृभाषा कन्नड़ में बात कर रहे थे। ये वीडियो जैसे ही सोशल मीडिया पर आया, फैंस के बीच चर्चा का विषय बन गया। रिपोर्ट के अनुसार, इस टक्कर के बाद किसी भी तरह की पुलिस शिकायत दर्ज नहीं की गई। हालांकि, द्रविड़ ने सतर्कता दिखाते हुए ऑटो चालक का फोन नंबर और गाड़ी का रजिस्ट्रेशन नंबर जरूर नोट कर लिया।
बता दे, राहुल द्रविड़ न सिर्फ भारतीय क्रिकेट के महान खिलाड़ी रहे हैं, बल्कि उनकी कोचिंग में टीम इंडिया ने बड़े-बड़े मुकाम हासिल किए। उनकी कोचिंग में भारत ने 2024 में टी-20 वर्ल्ड कप जीता था। इससे पहले, 2023 में टीम को वर्ल्ड कप फाइनल तक पहुंचाया और एशिया कप का ताज भी दिलाया था।