जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया:
जनवरी खत्म होते-होते मध्यप्रदेश में एक बार फिर मौसम करवट लेने को तैयार है। इस महीने यह चौथी बार होगा, जब प्रदेश में मावठा गिरेगा। पश्चिमी विक्षोभ (वेस्टर्न डिस्टरबेंस) के चलते 29 जनवरी को भोपाल, इंदौर, ग्वालियर समेत करीब 15 जिलों में हल्की बूंदाबांदी होने की संभावना है। हालांकि, तेज बारिश की उम्मीद नहीं है। मौसम विभाग का अनुमान है कि फरवरी की शुरुआत भी बारिश के साथ होगी।
मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि 29 जनवरी और 1 फरवरी को दो वेस्टर्न डिस्टरबेंस के सक्रिय होने की संभावना है। इनकी वजह से 1 से 4 फरवरी तक प्रदेश का मौसम प्रभावित रहेगा। खासकर रीवा, शहडोल, जबलपुर, सागर, ग्वालियर, चंबल और नर्मदापुरम संभागों में हल्की बारिश हो सकती है।
बता दें, पिछले चार दिनों से उत्तरी हवाओं के कारण मध्यप्रदेश में ठंड का असर बढ़ा हुआ है। हालांकि, मंगलवार से ठंड से राहत मिलने की उम्मीद है। दिन और रात के तापमान में 2-3 डिग्री की बढ़ोतरी हो सकती है। लेकिन राहत की यह स्थिति ज्यादा देर तक नहीं टिकेगी, क्योंकि 29 जनवरी से बारिश का दौर शुरू होगा।
अगर पिछले हफ्ते की बात करें तो दक्षिण-पूर्वी हवाओं के चलते ठंड थोड़ी कम हो गई थी, लेकिन शुक्रवार से तापमान में फिर गिरावट शुरू हो गई। रविवार-सोमवार की रात में कई शहरों का पारा तेजी से गिरा। शहडोल के कल्याणपुर में न्यूनतम तापमान 2.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो प्रदेश का सबसे ठंडा क्षेत्र रहा।
दो दिन ऐसा रहेगा मौसम
- 28 जनवरी: सुबह और रात में ठंड का असर रहेगा, लेकिन दिन में तेज धूप खिलेगी।
- 29 जनवरी: भोपाल, इंदौर, छिंदवाड़ा, सीहोर, पन्ना, राजगढ़, सिंगरौली, रीवा, शहडोल, सागर, नर्मदापुरम, ग्वालियर, दतिया, शिवपुरी, गुना और अशोकनगर में हल्की बूंदाबांदी हो सकती है।