केदारनाथ धाम में खुले कपाट, भक्तों ने अखंड ज्योति के साथ किए बाबा केदार के दर्शन: पहले ही दिन करीब 10 हजार श्रद्धालु पहुंचे केदारनाथ, 4 मई को खोले जाएंगे बद्रीनाथ धाम के कपाट

You are currently viewing केदारनाथ धाम में खुले कपाट, भक्तों ने अखंड ज्योति के साथ किए बाबा केदार के दर्शन: पहले ही दिन करीब 10 हजार श्रद्धालु पहुंचे केदारनाथ, 4 मई को खोले जाएंगे बद्रीनाथ धाम के कपाट

जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया:

उत्तराखंड के प्रसिद्ध केदारनाथ धाम के कपाट शुक्रवार को विधिपूर्वक वैदिक मंत्रोच्चार और धार्मिक अनुष्ठानों के बीच श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गए। जैसे ही कपाट खुले, मंदिर परिसर ‘हर हर महादेव’ और ‘जय केदार’ के जयघोषों से गूंज उठा। मंदिर के गर्भगृह में विराजमान बाबा केदार की अखंड ज्योति के दर्शन कर हजारों श्रद्धालुओं ने दिव्य अनुभूति प्राप्त की।

कपाट खुलने के साथ ही सबसे पहले कर्नाटक के वीरशैव लिंगायत समुदाय के रावल भीमशंकर लिंगेश्वर ने पूजा की शुरुआत की। इसके बाद मंदिर में रुद्राभिषेक, शिवाष्टक, केदाराष्टक और शिव तांडव स्तोत्र का सामूहिक जाप हुआ। बाबा केदार पर छह महीने पहले चढ़ाया गया भीष्म श्रृंगार हटाया गया, जिसमें सफेद कॉटन की परत, पिघले हुए घी की लेप, मौसमी फल, ड्राईफ्रूट्स और 1 से 12 मुखी रुद्राक्ष की मालाएं शामिल थीं।

इस प्रक्रिया के बाद भगवान शिव का गंगा जल, गोमूत्र, दूध, शहद और पंचामृत से अभिषेक किया गया। शिवलिंग पर भस्म, चंदन और फूलों से अलौकिक श्रृंगार कर बाबा केदार को सुगंधित पुष्प अर्पित किए गए। बाबा को देखने के लिए पहले ही दिन करीब 10 हजार श्रद्धालु पहुंचे। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए इस बार टोकन सिस्टम लागू किया गया है, जिसमें स्लॉट के अनुसार दर्शन कराए जा रहे हैं।

मंदिर को 108 क्विंटल फूलों से सजाया गया है, जिनमें नेपाल, थाईलैंड और श्रीलंका से लाए गए गुलाब और गेंदे के फूल शामिल हैं। पहली बार इतना भव्य श्रृंगार देखा गया। यात्रियों की सुविधा के लिए IRCTC द्वारा हेलिकॉप्टर सेवा भी शुरू की गई है जो सोनप्रयाग से उपलब्ध है। मौसम के अनुसार उड़ानें तय की जाएंगी और प्रतिदिन लगभग 150 से ज्यादा तीर्थयात्रियों को उड़ान से केदारनाथ पहुँचाया जाएगा।

बता दें, चारधाम यात्रा की शुरुआत 30 अप्रैल को अक्षय तृतीया के दिन हो चुकी है। गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट पहले ही खुल चुके हैं, जहाँ पहले दिन क्रमशः 6 हजार और 7 हजार श्रद्धालुओं ने दर्शन किए। बद्रीनाथ धाम के कपाट 4 मई को खोले जाएंगे। यात्रा की सुरक्षा और सुचारू संचालन के लिए उत्तराखंड पुलिस और प्रशासन ने पुख्ता इंतजाम किए हैं।

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि सरकार का प्रयास है कि चारधाम यात्रा में कोई भी श्रद्धालु असुविधा का शिकार न हो। सुरक्षा, आवास, चिकित्सा और ट्रैफिक के लिए व्यापक इंतजाम किए गए हैं। अब तक 23 लाख श्रद्धालु रजिस्ट्रेशन करवा चुके हैं, जिसमें अकेले केदारनाथ के लिए 7.30 लाख से ज्यादा पंजीकरण हुए हैं।

हालांकि, पहले दिन की तुलना में इस बार गौरीकुंड में अपेक्षाकृत भीड़ कम देखी गई। यहाँ स्थित 1500 होटलों और लॉजों में से सिर्फ 1100 कमरे ही भरे हुए हैं। व्यवसायियों को उम्मीद है कि मई-जून में भीड़ अपने चरम पर होगी।

Leave a Reply