जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया:
अक्सर हम अपने रोजमर्रा के जीवन में ऐसी छोटी-छोटी चीजों को नजरअंदाज कर देते हैं, जिनका दोबारा उपयोग न केवल हमारे समय और पैसे की बचत करता है, बल्कि पर्यावरण की भी रक्षा करता है। टूथब्रश – जो कि हर घर में मौजूद एक आम वस्तु है – जब पुराना हो जाता है तो उसका पहला ठिकाना होता है कूड़ेदान। लेकिन क्या आप जानते हैं कि यही पुराना टूथब्रश आपके घर की सफाई का गुप्त हथियार बन सकता है?
हैरान मत होइए! एक बार सोचिए – क्या आपने कभी कीबोर्ड, ज्वेलरी, शूज़ या टाइल्स की उन जगहों को साफ किया है जहां कपड़ा, झाड़ू या स्क्रबर नहीं पहुँचते? पुराने टूथब्रश की बारीक, सख्त और संकरी ब्रिसल्स इन जगहों को बिना नुकसान पहुँचाए बखूबी साफ कर सकती हैं। यही नहीं, इसका दोबारा इस्तेमाल सस्टेनेबल लाइफस्टाइल की ओर एक बड़ा कदम है – जो आज के समय में न केवल ज़रूरी बल्कि अनिवार्य बन चुका है।
यहां हम आपके लिए लाए हैं पुराने टूथब्रश के 5 ऐसे कमाल के, लेकिन कम जाने-पहचाने उपयोग, जिन्हें जानने के बाद शायद आप दोबारा टूथब्रश कभी नहीं फेंकेंगे।
1. ज्वेलरी की बारीक सफाई – चमक फिर लौटेगी
आपके गहनों की बारीक डिज़ाइन में जमी गंदगी को निकालने में टूथब्रश बेहद मददगार होता है। चाहे वो आपकी डायमंड रिंग हो, चेन हो या झुमके, बस हल्का सा ज्वेलरी क्लीनर या साबुन लगाकर ब्रश करें – और देखें कैसे आपकी पुरानी ज्वेलरी फिर से नई सी चमकने लगती है।
2. इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स – धूल से आज़ादी बिना रिस्क
कंप्यूटर कीबोर्ड के बटन के बीच जमी महीन धूल या मोबाइल के चार्जिंग पोर्ट की सफाई – यह सब पुराने टूथब्रश से बिना डैमेज किए किया जा सकता है। ध्यान रहे कि ब्रश सूखा हो और हल्के हाथ से उपयोग करें। यह तरीका खासकर उन गैजेट्स के लिए उपयोगी है जिनमें सफाई करना जोखिम भरा होता है।
3. जूते-चप्पल – खासकर स्पोर्ट्स शूज़ की डीप क्लीनिंग
सफेद स्पोर्ट्स शूज़ हों या कैनवस के जूते – उन कोनों और सिलाई में जमी गंदगी को हटाने के लिए टूथब्रश का कोई मुकाबला नहीं। थोड़ा डिटर्जेंट या बेकिंग सोडा डालकर ब्रश करें और आपके जूते फिर से नए दिखने लगेंगे। महंगे क्लीनिंग प्रोडक्ट्स की जरूरत ही नहीं!
4. बाथरूम-टाइल्स और ग्राउट – वो काले दाग जो हटते ही नहीं
टाइल्स के बीच की ग्राउट लाइनों में जमा काले धब्बे आमतौर पर स्क्रबर से नहीं जाते। लेकिन पुराने टूथब्रश के साथ थोड़ा सिरका और बेकिंग सोडा मिलाएं, और देखिए कैसे वो काले निशान गायब हो जाते हैं। बाथरूम और किचन दोनों के लिए यह तरीका बेहद कारगर है।
5. हेयरब्रश और कंघी – छुपी हुई गंदगी को कहें अलविदा
आपके हेयरब्रश में जमे बाल, डस्ट और ऑयल रेज़िड्यू न केवल गंदगी फैलाते हैं, बल्कि स्कैल्प की हेल्थ के लिए भी खराब होते हैं। पुराने टूथब्रश से इन्हें आसानी से हटाया जा सकता है। थोड़ा साबुन का पानी बनाकर ब्रश करें और आपका हेयरब्रश फिर से हाइजेनिक हो जाएगा।
तो अगली बार जब आपका टूथब्रश पुराना हो जाए, उसे फेंकने से पहले दो बार सोचिए क्यूंकि हर साल करोड़ों टूथब्रश प्लास्टिक वेस्ट के रूप में फेंक दिए जाते हैं। अगर हम सिर्फ उन्हें दोबारा उपयोग करें, तो यह छोटे स्तर पर शुरू हुआ कदम एक बड़ा असर पैदा कर सकता है। री-यूज़ करें, रीसायकल करें और पृथ्वी को प्लास्टिक के बोझ से मुक्त करें।