जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया:
महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर आस्था और विश्वास का महासंगम प्रयागराज में अपने चरम पर पहुंच गया है। महाकुंभ का अंतिम दिन आते ही संगम तट पर श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ पड़ा। मंगलवार सुबह से ही हर-हर महादेव के जयकारों से पूरा वातावरण शिवमय हो गया। लाखों श्रद्धालु गंगा, यमुना और अदृश्य सरस्वती के पवित्र संगम में पुण्य की डुबकी लगा रहे हैं।
आज दोपहर 12 बजे तक 68.31 लाख श्रद्धालु संगम में स्नान कर चुके हैं। सोमवार को 1.30 करोड़ भक्तों ने पवित्र स्नान किया, और अब तक कुल 63.36 करोड़ श्रद्धालु महाकुंभ में आ चुके हैं।
श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने आज शाम 6 बजे से प्रयागराज शहर को नो-व्हीकल जोन घोषित कर दिया है, जबकि मेला क्षेत्र में यह प्रतिबंध शाम 4 बजे से लागू होगा। मेला प्रशासन ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे प्रशासन द्वारा निर्धारित 36 पार्किंग स्थलों पर अपने वाहन खड़े करें और स्नान घाटों तक पहुंचने के लिए शटल बस सेवा का उपयोग करें।
महाशिवरात्रि पर बढ़ती भीड़ को नियंत्रित करने के लिए प्रशासन ने अतिरिक्त सुरक्षा इंतजाम किए हैं। वायुसेना के विशेष दस्ते निगरानी कर रहे हैं, जबकि पुलिस और सुरक्षा बल श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा सुनिश्चित कर रहे हैं।
जैसे-जैसे सूर्य भगवान गंगा तट पर अस्त होंगे, वैसे-वैसे महाकुंभ का यह पवित्र आयोजन अपने समापन की ओर बढ़ेगा, लेकिन इसके आध्यात्मिक अनुभव और शिव कृपा की ऊर्जा जीवनभर भक्तों के मन-मस्तिष्क में बनी रहेगी। ऐसे में महाकुंभ की दिव्यता से आकर्षित होकर बॉलीवुड कलाकारों ने भी यहां पहुंचकर संगम में डुबकी लगाई। सोमवार को अक्षय कुमार और कैटरीना कैफ ने संगम में स्नान कर इस पावन अवसर का पुण्य लाभ लिया। वहीं, रवीना टंडन अपनी बेटी राशा के साथ विजया एकादशी के मौके पर प्रयागराज पहुंची और गंगा आरती में भाग लेकर धार्मिक अनुष्ठानों में शामिल हुईं। इस अवसर पर, रवीना और राशा ने परमार्थ निकेतन शिविर में स्वामी चिदानंद सरस्वती और साध्वी भगवती सरस्वती का आशीर्वाद लिया।