राजस्थान लौट रहे परिवार पर टूटा कहर: गाय को बचाते वक्त स्कॉर्पियो पेड़ से टकराई, चार की मौके पर मौत

You are currently viewing राजस्थान लौट रहे परिवार पर टूटा कहर: गाय को बचाते वक्त स्कॉर्पियो पेड़ से टकराई, चार की मौके पर मौत

जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया:

श्योपुर जिले में रविवार की रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसने चार परिवारों की खुशियां छीन लीं। यह हादसा रात करीब 11:30 बजे काली तलाई क्षेत्र में हुआ, जब राजस्थान के कोटपूतली से आए एक ही परिवार के चार लोग अशोकनगर से वापस लौट रहे थे। भारी बारिश के बीच स्कॉर्पियो सड़क पर अचानक बैठी एक गाय को बचाने की कोशिश में असंतुलित हो गई और खाई में गिरकर एक पेड़ से जा टकराई। टक्कर इतनी भयानक थी कि स्कॉर्पियो के परखच्चे उड़ गए और उसमें सवार सभी चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।

हादसे में जान गंवाने वालों की पहचान कोटपूतली निवासी 60 वर्षीय हरिराम यादव, उनके बेटे 28 वर्षीय मुकेश यादव और 23 वर्षीय विजेंद्र जाट के रूप में हुई है। चौथे मृतक की पहचान हाबा सिंह गुर्जर के रूप में की गई है। मृतक हरिराम यादव और मुकेश-बिजेंद्र पिता-पुत्र हैं, यानी एक ही परिवार के तीन सदस्य इस हादसे का शिकार हुए। ये सभी लोग किसी पारिवारिक काम से अशोकनगर गए थे और वहां से रात करीब 8 बजे राजस्थान के लिए निकले थे।

देहात थाना प्रभारी शशि तोमर ने बताया कि हादसा सड़क पर बैठी गाय को बचाने की कोशिश में हुआ। गाय को देखकर ड्राइवर ने अचानक स्टीयरिंग मोड़ दी, जिससे गाड़ी नियंत्रण से बाहर हो गई और खाई में जाकर एक पेड़ से टकरा गई। स्कॉर्पियो इतनी तेज रफ्तार में थी कि टक्कर लगते ही पूरी तरह चकनाचूर हो गई। हादसे में गाड़ी में सवार सभी लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। गाय की भी मौके पर ही मौत हो गई।

हादसे की खबर मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने क्रेन की मदद से क्षतिग्रस्त वाहन को बाहर निकाला और शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा। मृतकों के परिजन जैसे ही श्योपुर पहुंचे, अस्पताल का माहौल चीख-पुकार से भर गया। मृतक के परिजन कृष्ण कुमार यादव ने बताया कि उनका परिवार अशोकनगर में डंपर चलाने का काम करता है। किसी घरेलू कार्य के चलते सभी राजस्थान लौट रहे थे, लेकिन रास्ते में यह भीषण दुर्घटना हो गई।

Leave a Reply