धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की ‘सनातन हिंदू एकता’ पदयात्रा हुई शुरू, हिंदू राष्ट्र के नारे के साथ हाथ में केसरिया ध्वज लेकर चले पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री

You are currently viewing धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की ‘सनातन हिंदू एकता’ पदयात्रा हुई शुरू, हिंदू राष्ट्र के नारे के साथ हाथ में केसरिया ध्वज लेकर चले पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री

जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया:

बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने गुरुवार को ‘सनातन हिंदू एकता’ पदयात्रा की शुरुआत की। यह यात्रा हिंदू राष्ट्र के नारे के साथ सुबह 11:15 बजे बागेश्वर धाम से शुरू हुई। पं. शास्त्री ने यात्रा में शामिल सभी श्रद्धालुओं का अभिवादन किया, और इस दौरान राष्ट्रीय ध्वज के साथ भगवा ध्वज भी फहराया गया। इसके साथ ही राष्ट्रगान हुआ और फिर हनुमान चालीसा का सामूहिक पाठ भी हुआ। बता दें, बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री एक प्रसिद्ध धर्मगुरु और समाज सुधारक हैं, जो बागेश्वर धाम में अपना आश्रम चलाते हैं। बागेश्वर धाम मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में स्थित है, और धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को यहाँ के पीठाधीश्वर के रूप में पूजा जाता है।

यह पदयात्रा 9 दिनों तक चलेगी, जिसमें बागेश्वर धाम से रामराजा मंदिर, ओरछा तक करीब 160 किलोमीटर का सफर तय किया जाएगा। यात्रा में कुल 8 पड़ाव होंगे। वहीं, यात्रा का पहला दिन ग्राम गढ़ा तिराहा से होते हुए लगभग 20 किलोमीटर दूर ग्राम कदारी तक होगा। यात्रा के इस मार्ग में बुंदेली कलाकार लोक कलाओं का प्रदर्शन करेंगे, जिससे पूरे सफर का आनंद और भव्यता और बढ़ जाएगी। इस यात्रा में धार्मिक संतों के साथ-साथ कला और संस्कृति क्षेत्र से जुड़ी कई प्रमुख हस्तियां भी शामिल होंगी।

बता दें, बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की ‘सनातन हिंदू एकता’ पदयात्रा में इस बार विशेष आकर्षण महापुरुषों की झांकियां और विशेष रथ हैं। इस यात्रा के दौरान 15 रथ तैयार किए गए हैं, जिनमें गोरथ, महापुरुषों के रथ, बागेश्वर बालाजी का रथ, और बागेश्वर धाम का संकल्प रथ शामिल हैं। इन रथों के माध्यम से विभिन्न हिंदू समाजों के महापुरुषों को श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी और उनके योगदान को याद किया जाएगा। इसके अलावा, यात्रा में एक खास रथ यात्रा में शामिल है, जो बुंदेलखंड के खली बद्री विश्वकर्मा द्वारा अपने बालों से खींचा जाएगा।

पं. धीरेंद्र शास्त्री की इस यात्रा का उद्देश्य सनातन धर्म को बढ़ावा देना और हिंदू एकता को मजबूत करना है। पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने यात्रा के बारे में कहा कि इस पदयात्रा का उद्देश्य हिंदुओं को जागरूक करना और भारत को मजबूत बनाना है। यही जागरूक हिंदू समाज हिंदू राष्ट्र का निर्माण करेगा। उन्होंने आगे कहा कि देश का हिंदू जागरूक हो रहा है और समाज में मौजूद जातिगत भेदभाव को खत्म करके एकजुट होकर भारत के विकास के लिए आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि हमें तलवारों से नहीं, बल्कि विचारों के माध्यम से सभी सनातनियों में बदलाव लाना है। विभिन्न पंथों में बंटे सनातन हिंदुओं को एकजुट करने के लिए यह यात्रा निकाली जा रही है। हम एक मिशन और विजन के साथ आगे बढ़ रहे हैं। सभी हिंदू जात-पात का भेद मिटाएं, यही इस यात्रा का मुख्य लक्ष्य है। उन्होंने बताया कि इस यात्रा में न केवल देश से, बल्कि विदेशों से भी कई सनातनी लोग शामिल हो रहे हैं। लगभग 20 हजार लोगों ने इस यात्रा में भाग लेने के लिए पंजीकरण कराया है, जबकि इससे कहीं ज्यादा लोग बिना पंजीकरण के भी शामिल हो रहे हैं।

Leave a Reply