Delhi Blast: ATS की पूछताछ में बिल्डिंग नंबर 17 के रूम 13 का जिक्र, अल-फलाह यूनिवर्सिटी में रची गई साजिश!

You are currently viewing Delhi Blast: ATS की पूछताछ में बिल्डिंग नंबर 17 के रूम 13 का जिक्र, अल-फलाह यूनिवर्सिटी में रची गई साजिश!

दिल्ली कार ब्लास्ट के बाद जांच अब तेज कर दिया है, जिसमें जांच एजेंसियां प्रतिदिन नए खुलासे कर रही हैं. ATS की जांच में पाया गया कि अल-फलाह यूनिवर्सिटी की बिल्डिंग नंबर 17 के रूम नंबर 13 से ब्लास्ट की साजिश रची गई थी. यहां से 4 आरोपियों के एक साथ कनेक्शन भी सामने आए हैं, जिसमें पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, उनसे पूछताछ की जा रही है. अब एजेंसियां यह पता लगाने में जुटी हैं कि ये तीनों आरोपी किसी बड़े संगठन से जुड़े थे या इनकी खुद की साजिश थी. फिलहाल, हर एंगल से जांच की जा रही है.

दिल्ली बम धमाके और फरीदाबाद में मिले 2900 किग्रा. विस्फोटक सामग्री की साजिश यहीं से रची गई थी. बिल्डिंग नंबर 17 का रूम 13 तीसरी मंजिल पर है, जो डॉ. मुज्जमिल अहमद गनेई उर्फ मुसैब को अलॉट था. वहीं इसके बगल का कमरा डॉ. उमर को मिला था. इसके बावजूद दोनों रूम 13 में ही रहते थे. जांच एजेंसियों के अनुसार ये दोनों पिछले 3 महीनों से आंतकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद और अंसर गजावत-उल-हिंद के संपर्क में थे. सोमवार को एटीएस की टीम ने लगभग 5 घंटे तक यूनिवर्सिटी परिसर में पूछताछ की.

Leave a Reply